Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan: द आर्चीज से पहले सुहाना की एड फिल्म हुई रिलीज, शाह रुख की बेटी का कॉन्फिडेंस देख फैंस को लगा झटका

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 03:53 PM (IST)

    Suhana Khan शाह रुख खान की लाडली सुहाना खान फिल्मों में आने से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं। उनकी पहली सीरीज द आर्चीज जल्द ही रिलीज होगी लेकिन उससे पहले इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड एड शूट में उनका कॉन्फिडेंस देख फैंस हक्के-बक्के रह गए।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Beauty Brand Ad Shoot Release Fans Shocked to Watch the Archies Actress Confidence/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Suhana Khan: शाह रुख खान के बेटे आर्यन ने एक तरफ जहां पिता की राह से अलग इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग रास्ता चुना, तो वहीं सुहाना अपने पापा शाह रुख खान के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह जल्द ही जोया अख्तर की वेब फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर सहित कई यंग नजर आएंगे। हालांकि, उससे पहले सुहाना खान के हाथ इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड लगा है, जिसकी कुछ दिनों पहले ही तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

    जिसके बाद अब उनका पहला एड फाइनली स्क्रीन पर आ चुका है, जिसमें किंग खान की लाडली का कॉन्फिडेंस देखकर फैंस भी हक्के-बक्के रह गए।

    सामने आया सुहाना खान का पहला एड शूट

    सुहाना खान हाल ही में ब्यूटी ब्रांड 'मेबलिन' का न्यू फेस बनी हैं और उनका पहला एड सामने आ चुका है, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर भी कियाय़ इस एड में सुहाना के साथ अनन्या बिरला और इक्शा केरूंग को भी फीचर किया गया है।

    इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु भी इस कैम्पियन का हिस्सा हैं। इस वीडियो में सुहाना खान जिस तरह से खुद को कॉन्फिडेंस के साथ प्रेजेंट कर रही हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा, 'मेबलिन न्यूयॉर्क' का नया फेस बनकर और इतनी अच्छी महिलाओं के साथ स्पेस शेयर करके बहुत ही खुश हूं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

    सुहाना का कॉन्फिडेंस देखकर फैंस हुए हैरान

    इस एड फिल्म में सुहाना खान के स्क्रीन प्रेजेंस को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत मुबारक हो, तुम बहुत ही प्यारी लग रही हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अमेजिंग सुहाना, बहुत-बहुत बधाई, ये लैशेस बहुत ही प्यारी है'।

    अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम्हारा पहला एड है सुहाना, बधाई हो, तुम इसमें बहुत ही अच्छी लग रही हो। लव इट'। एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'अपने पहले एड में तुम बहुत ही कॉन्फिडेंट लग रही हो'। फैंस के अलावा सुहाना खान की मां गौरी खान, श्वेता बच्चन, तारा शर्मा सलूजा सहित जोया अख्तर, शनाया कपूर सहित कई लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए।

    बचपन से ही एक्टिंग में सुहाना की हैं दिलचस्पी

    सुहाना खान अभी सिर्फ 22 साल की हैं। शाह रुख खान के बेटे की दिलचस्पी जहां डायरेक्शन में है, तो वहीं सुहाना बचपन से ही एक्टिंग की काफी शौकीन रही हैं। इस एड और द आर्चीज से पहले सुहाना एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह स्कूल टाइम में नाटक में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।