Suhana Khan: ब्वॉयफ्रेंड ने चीट किया तो क्या करेंगी शाह रुख खान की बेटी, हैरान कर देगा सुहाना खान का जवाब
Suhana Khan सुहाना खान ( Suhana Khan ) जल्द फिल्म द आर्चीज ( The Archies ) से डेब्यू करने वाली है । इस मूवी में सुहाना वेरोनिका लॉज का किरदार निभाती नजर आएंगी । मालूम हो कि यह फिल्म मशहूर कॉमिक बुक आर्चीज पर आधारित है । 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Suhana Khan: शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी जल्द पापा की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाने वाली है। फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाली है। इस मूवी में सुहाना वेरोनिका लॉज का किरदार निभाती नजर आएंगी। मालूम हो कि यह फिल्म मशहूर कॉमिक बुक आर्चीज पर आधारित है।
बॉयफ्रेंड ने चीट किया तो क्या करेंगी सुहाना खान?
सुहाना खान हाल ही में वोग को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म और कुछ पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए है। फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान हाल ही में जब सुहाना से पूछा गया कि वह क्या करेंगी अगर कभी उनका बॉयफ्रेंड किसी और को ऑनलाइन अप्रोच करता पकड़ा गया?
View this post on Instagram
इस सवाल के जवाब में किंग खान की बेटी सुहाना खान ने कहा कि, वेरोनिका ( फिल्म का किरदार) के पास पहले ही लड़कों की एक लंबी लिस्ट है जो उसके पीछे हैं। वह भी दूसरे लड़कों को संपर्क करना शुरू कर देगी। सुहाना खान ने बताया कि जहां वेरोनिका इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती है। हालांकि वह रियल लाइफ में इसके बिलकुल अलग है। सुहाना ने बतया अगर ऐसा हुआ तो "मैं तो उसे डंप कर दूंगी क्योंकि मैं उस तरह की लड़की हूं जो वन वुमेन मैन वाले कॉन्सेप्ट में यकीन करती हूं।"
कब रिलीज होगी 'द आर्चीज'
फिल्म 'द आर्चीज' में सुहाना खान के अलावा अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी। बता दें कि 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। पहले इस फिल्म रिलीज डेट 24 नवंबर बताई जा रही थी।
View this post on Instagram
जोया अख्तर की पांचवीं फुल लेंथ फिचर फिल्म है। इससे पहले उन्होंने लक बाय चांस, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय बनाई थी। उन्होंने बॉम्बे टॉकीज, लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज में शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है। आखिरी दो का प्रीमियर भी नेटफ्लिक्स पर हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।