Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: शाहरुख खान ने दान में दिए 25000 पीपीई किट, इससे पहले कर चुके हैं इतनी मदद

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2020 09:09 AM (IST)

    Shahrukh Khan Donation In Coronavirus शाहरुख खान ने कोरोनावायरस की जंग में आर्थिक मदद के बाद अब 25000 पीपीई किट दान की है।

    Coronavirus: शाहरुख खान ने दान में दिए 25000 पीपीई किट, इससे पहले कर चुके हैं इतनी मदद

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कोरोना वायरस की जंग में सरकारों की कई तरह से मदद की है। आर्थिक सहायता और अपना ऑफिस देने के बाद अब शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को पीपीई किट दान में दिए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि शाहरुख खान ने 25000 पीपीई किट दान में दिए हैं और उनका शुक्रिया कहा है। इसके बाद शाहरुख खान ने भी स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मानवता के लिए एक साथ खड़े होने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिए हैं 25000 पीपीई किट

    राजेश टोपे ने पहले ट्वीट कर बताया, '25000 पीपीई किट का योगदान करने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और हमारी मेडिकल केयर टीम को सुरक्षा प्रदान करेगी।' इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी जवाब दिया और कहा, 'किट लाने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा देने की काफी खुशी है। आपका परिवार और आपकी टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहें।'

    शाहरुख पहले भी कर चुके हैं मदद

    सबसे पहले शाहरुख खान ने सरकारी फंड और संगठनों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी। शाहरुख खान की इस मदद के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्टर को धन्यवाद कहा था, जिसके बाद शाहरुख खान ने कहा था कि आप तो सर बस हुकुम कीजिए। इस दौरान भी शाहरुख खान अपनी मदद की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे।

    क्वारंटाइन के लिए दिया अपना ऑफिस

    आर्थिक मदद करने के साथ ही शाहरुख खान ने मुंबई स्थित अपना चार मंजिला ऑफिस भी बीएमसी को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दे दिया है। इस स्थान पर क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों को रखा जाएगा। दरअसल, इस वक्त क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए स्थान की काफी आवश्यकता है, इसलिए भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों को भी क्वारंटाइन सेंटर्स में बदल दिया है।