Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अवॉर्ड के लिए लालची हूं...', DPIFF इवेंट में शाह रुख खान की बात सुनकर 12th Fail डायरेक्टर हुए लोटपोट

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:40 PM (IST)

    Shah Rukh Khan के लिए बीती शाम बेहद ही शानदार रही। उनकी फिल्म जवान (Jawan Movie)ने तो बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता ही लेकिन इसी के साथ शाह रुख खान को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 में बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को पाकर शाह रुख खान काफी खुश हुए। किंग खान ने तो खुद को अवॉर्ड के लिए लालची बता दिया।

    Hero Image
    DPIFF इवेंट में शाह रुख खान ने खुद को बताया अवॉर्ड के लिए लालची/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 ( Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024) की शाम सितारों के नाम रही। रानी मुखर्जी से लेकर शाह रुख खान, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान तक सितारे रेड कार्पेट पर उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)को उनकी 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'जवान'के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

    इस अवॉर्ड को रिसीव करने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान मजाकिया अंदाज में बात करते-करते काफी भावुक हो गए। इस दौरान शाह रुख खान ने ऐसी स्पीच दी, जिसे सुनकर 12th Fail के डायरेक्टर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    शाह रुख खान ने कहा- मैं थोड़ा लालची हूं

    शाह रुख खान जब दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड लेने मंच पर आए, तो ऑडियंस मैं बैठे सितारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शाह रुख खान के अवॉर्ड रिसीव करने के बाद स्पीच देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो को जवान एक्टर के एक फैन क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: DPIFF AWARDS 2024: शाह रुख खान की जवान बनी बेस्ट फिल्म, बॉबी देओल-विक्रांत मैसी ने जीते इस कैटेगरी में अवॉर्ड

    इस वीडियो में 'जवान' एक्टर शाह रुख खान कहते हैं, "मैं जूरी मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा। बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला और ऐसा लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं"।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maha (@mahasrk1)

    शाह रुख की बात सुनकर छूटी विधु विनोद चोपड़ा की हंसी

    मंच पर खड़े शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे अवॉर्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची हूं। मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अवॉर्ड्स अच्छे लगते हैं। हम दोनों ये अवॉर्ड शेयर कर लेंगे"।

    शाह रुख खान ने जैसे ही अवॉर्ड के लालच की बात कही 12th Fail निर्देशक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। किंग खान ने अवॉर्ड स्वीकार करने के बाद अपनी पूरी 'जवान' की टीम का शुक्रिया अदा किया और इसके साथ ही उन्होंने ये वादा किया कि वह इसी तरह से मेहनत करते रहेंगे। वह इंडिया और विदेशी ऑडियंस का इसी तरह मनोरंजन करते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Don 3: 'रणवीर सिंह को डॉन की...', शाह रुख खान के फिल्म से रिप्लेस होने पर Arjun Rampal ने बोल दी ऐसी बात