Shah Rukh Khan Birthday: बेटी Suhana Khan ने शाह रुख को किया बर्थडे विश, शेयर कीं पिता के साथ ये अनसीन फोटो
Shah Rukh Khan Birthday 2023 शाह रुख खान 2 नवंबर यानी आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम सेलेब्स और उनके फैंन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। ऐसे में शाह रुख की बेटी सुहाना खान ने भी अपने पिता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है और कुछ अनसीन फोटो को भी शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Suhana Khan On Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान के लिए आज का दिन बेहद खास है। 2 नवंबर को किंग खान का जन्मदिन मनाया जाता है। ऐसे में आज शाह रुख खान के जन्मदिन को लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।
इस मामले में भला शाह रुख की बेटी सुहाना खान कैसे पीछ रह सकती थीं। सुहाना ने अपने पिता को बर्थडे विश करते हुए कुछ अनसीन फोटो को साझा किया है।
सुहाना ने पापा शाह रुख को दी जन्मदिन की बधाई
शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। शाह रुख बतौर एक्टर हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। जिसके चलते उनके बर्थडे को फैंस एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने पिता की लाइफ के सबसे खास दिन पर उन्हें विश किया है।
किंग खान के बर्थडे को लेकर सुहाना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में कुछ अनसीन फोटो को शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि सुहाना बचपन में एक आईपीएल मैच के दौरान अपने पिता को गले लगाते हुईं नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में सुहाना और उनके भाई आर्यन शाह रुख के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
सुहाना ने इस इंस्टा स्टोरी में हैप्पी बर्थडे डैड भी लिखा है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर सुहाना खान और शाह रुख खान की ये अनसीन फोटो काफी पसंद की जा रही हैं। फैंस को सुहाना का इस तरह से शाह रुख को जन्मदिन की बधाई देना काफी पसंद आ रहा है।
जल्द फिल्मी दुनिया में डेब्यू करेंगी सुहाना खान
पिता शाह रुख खान की तरह सुहाना खान फिल्मी दुनिया में नाम कामने के लिए तैयार हैं। जल्द ही मशहूर फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं हैं। सुहाना की पहली फिल्म द आर्चीज की रिलीज डेट की तरफ गौर करें तो ये मूवी 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।