Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान की फिल्मों में नजर आ चुके हैं बचपन के ये दो दोस्त, क्या आपने किया नोटिस
Shah Rukh Khan Birthday शाह रुख सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी किंग और यारों के यार हैं। आज भी शाह रुख अपने बचपन के दोस्तों संग जुड़े हुए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बचपन के दोस्त उनकी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Birthday Special: साल 2023 शाह रुख खान के लिए लकी साबित हुआ। जहां एक तरफ उनकी दो बड़ी फिल्मों 'जवान' और 'पठान' ने दुनियाभर में 1000 करोड़ के ऊपर का बिजनेस किया, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी सुहाना खान दिसंबर 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान 2 नवंबर 2003 को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाह रुख खान का स्ट्रगल इंडस्ट्री में काफी लंबा रहा है। दिल्ली के एक यंग लड़के की मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने की ये जर्नी काफी लंबी है।
शाह रुख खान बॉलीवुड के जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे वह दोस्त भी हैं। क्या आपको पता है कि शाह रुख खान के बचपन के दो दोस्त उनकी दो बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
शाह रुख खान के बचपन के दोस्तों ने किया उनकी फिल्मों में काम
शाह रुख खान कितने अच्छे दोस्त हैं इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह आज भी अपने बचपन के फ्रेंड्स के साथ टच में हैं। उन्होंने 'जीना इसी का नाम है' में फारुख शेख के शो में अपने चारों दोस्तों को इंट्रोड्यूज भी करवाया था।
इतना ही नहीं, शाह रुख खान के दो जिगरी यार उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म्स 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' का भी हिस्सा रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन क्लब ने दो अलग-अलग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें शाह रुख खान के बचपन के दोस्त विवेक खुशलानी और रमन शर्मा नजर आ रहे हैं। 'मैं हूं ना' में शाह रुख खान जिनसे कॉलेज के बारे में पूछते हैं, वह किरदार शाह रुख खान के दोस्तों ने निभाया था।
स्कूल टाइम में उनके ये दोस्त संभालते थे शाह रुख खान का फाइनेंस
शाह रुख खान ने फारुख शेख के शो 'जीना इसी का नाम है' के दौरान ये बताया था कि उनके दोस्त विवेक खुशलानी उनके 'कूल गैंग' में सबसे अमीर सदस्य हुआ करते थे, जो स्कूल टाइम में पूरे गैंग का फाइनेंस संभालते थे।
तो वहीं अपने दोस्त रमन की खिंचाई करते हुए किंग खान ने बताया था कि वह बचपन में एग्जाम में पास करवाने में सबकी मदद करते थे और उनकी पूरी गैंग टोटल 33% मार्क्स लाकर पास हो ही जाती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।