Shah Rukh Khan: वाइफ गौरी खान की बुक लॉन्च में पहुंचे शाह रुख खान, बोले- कभी घर डिजाइन करवाने के नहीं थे पैसे
Shah Rukh Khan मंगलवार को गौरी खान की बुक लॉन्च हुई जिसका नाम है My Life In Design। इस दौरान शाह रुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा रहे। इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से भी साझा किए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और गौरी खान को बॉलीवुड का सबसे पावर कपल्स में से एक है। अब हाल में ये जोड़ी एक साथ नजर आई। दरअसल, मंगलवार को गौरी खान की बुक लॉन्च हुई, जिसका नाम है My Life In Design। इस दौरान शाह रुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा रहे।
बता दें, गौरी एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी इंटीरियर डिजाइनिंग की अपनी कंपनी है। इस किताब में गौरी खान ने एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपनी जर्नी को दिखाया है। इस मौके पर एक्टर ने अपनी वाइफ की खूब तारीफ की और अपनी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से भी साझा किए।
एक्टर ने शुरुआत करियर का बताया किस्सा
इस इवेंट में शाह रुख खान ने अपने शुरुआती करियर के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि एक वक्त वो भी था जब उनके पास घर को डिजाइन करने के लिए डिजाइनर अफोर्ड करने के पैसे नहीं थे। तब तो गौरी खान ने खुद उनके घर 'मन्नत' डिजाइन किया था।
'जब हमने घर खरीदा तो हमें बहुत पसंद आया, लेकिन यह हमारी पहुंच से दूर था। इस बंगले से पहले हम ताज लेंड्स एंड पर एक घर में रहते थे। वह मेरे डायरेक्टर का घर था। उन्होंने हमें वह घर रहने के लिए दिया और कहा कि जब तक हम फिल्म बना रहे हैं, तुम इसमें रह सकते हो। हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और जब पैसे आए तो हमने यह बंगला खरीद लिया।'
घर डिजाइन करवाने के नहीं थे पैसे- शाह रुख
इस बातचीत में शाह रुख आगे कहते है, जब यह बंगला खरीदा तो यह टूटी हालत में था और इसमें पैसे लगाने के लिए हमारे पास और पैसे नहीं थे। फिर हमने डिजाइनर बुलाया, लेकिन उसने इतना खर्चा बता दिया कि तब मेरी सैलरी भी इतनी नहीं थी। तब मैंने गौरी की हेल्प ली।
मैंने गौरी से कहा कि तुम्हारे अंदर कलाकारी है तो तुम क्यों नहीं डिजाइनर बन जातीं? तो इस तरह मन्नत की डिजाइनिंग शुरू हुई। हम जो भी पैसे कमाते वो मन्नत के लिए सामान खरीदने में लगा देते।' आगे एक्टर ने कहा, हम दोनों ने मिलकर तीन बच्चों की परवरिश की। वह एक अच्छी वाइफ और एक अच्छी मां हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।