शाहरुख खान की टीम केकेआर को मिले दावेदार, जूही चावला ने आर्यन खान, सुहाना खान और जाह्नवी मेहता का लिया नाम
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन सेरिमनी के दौरान साथ में नजर आए थे। जिस पर जूही ने अपने दिए एक नए इंटरव्यू में बात की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं और बेहद ही करीबी दोस्त भी हैं। वह क्रिकेट टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (Kolkata Knight Riders) के सह-मालिक होने के साथ ही साथ को-एक्टर्स भी रह चुके हैं। दोनों ने साथ में 'डर', 'यस बॉस' और 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं और अब उनके बच्चे भी साथ में काम करते हुए नजर आते हैं। जिस पर जूही ने अपने एक नए इंटरव्यू में बात की है और उन्हें केकेआर(KKK) का कल और आज बताया है।
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) और शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन सेरिमनी के दौरान साथ में नजर आए थे। तीनों यहां अपने पेरेंट्स को रिप्रेसेंट कर रहे थे। जिसे लेकर उन्होंने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं और तीनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
जूही को अपनी बेटी जाह्नवी को पर्दे पर देखकर कैसा लगा यह उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें केकेआर के फ्यूचर के रूप में टैग कर सकते हैं, जूही ने कहा, “न केवल फ्यूचर, वे टीम के प्रेसेंट भी हैं। यह बहुत मजेदार है कि कैसे एक समय था जब हमारे बच्चे घर पर होते थे और हम स्क्रीन पर होते थे। अचानक, यह सेचुएशन पलट गई क्योंकि मैं घर से अपनी बेटी को स्क्रीन पर देख रही थी। यह खूबसूरत था। भगवान उसे आशीर्वाद दे, आर्यन और सुहाना। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।"
जूही के फिल्मों के बारे में बात करें तो वह आजकल अपनी आगामी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के प्रामोशन में व्यस्त हैं। जिसमें उन्हें दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई नजर आएंगी। अपनी इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर, मैं खुद ऋषि कपूर की फैन रही हूं। काश वह पूरी फिल्म के दौरान होते। यह उनके लिए एक शानदार फिल्म है। मैं बहुत आभारी और खुश हूं कि मैं उनके साथ उनके आखिरी प्रोजेक्ट में काम कर सकी। यह एक दिल को छू लेने वाला विषय है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। मेरे पास सही शब्द नहीं हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।