KKR Vs Delhi Capitals: अबराम संग मस्ती के इस अंदाज में कम ही दिखते हैं शाह रुख खान, बॉन्डिंग देख आ जाएगा प्यार
Shah Rukh Khan और अबराम की क्यूट बॉन्डिंग फैंस के चेहरों पर मुस्कान लेकर आती है। अब हाल ही में पिता और बेटे की कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान की एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें अबराम प्यार से शाह रुख खान को डांट लगा रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान अपनी फिल्मों में बिजी होने के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को फुल सपोर्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा मैच हो जिसमें अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए किंग खान न पहुंचे हो।
शाह रुख खान के साथ-साथ उनके बेटे अबराम भी अपने पिता संग मैच देखने आ रहे हैं। बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया।
जिसमें KKR ने उन्हें 7 विकेट से ऋषभ पंत की टीम को मात दी। इस बीच ही अब शाह रुख खान और अबराम का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर किंग खान के फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
अबराम ने शाह रुख खान को प्यार से लगाई फटकार
शाह रुख खान वैसे तो अपने तीनों बच्चों के ही फेवरेट हैं, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा बॉन्डिंग छोटे बेटे अबराम के साथ देखने को मिलती है। अब हाल ही में शाह रुख और अबराम का एक मस्ती भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जवान एक्टर के फैन क्लब ने शेयर किया है।
इस वीडियो में किंग खान प्यार से अपने लाडले बेटे का कॉलर पकड़ रहे हैं। जिसके बाद अबराम अपनी छोटी-छोटी आंखों को बड़ा करके पापा को गुस्से से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। पिता और बेटे की ये बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही है। कई फैंस ने तो ये भी अंदाजा लगा लिया है कि शाह रुख खान को अबराम क्या कह रहे हैं।
A heartwarming father-son moment between Shah Rukh Khan & AbRam during the KKR vs DC match! 💜💛@iamsrk @KKRiders @KKRUniverse#ShahRukhKhan #SRK #AbRam #KKR #KKRvsDCpic.twitter.com/mztfkLxBdm
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 29, 2024
सोशल मीडिया पर शाह रुख-अबराम के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन
इस प्यार भरे वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "अरे अबराम बोल रहा है आउट हो जाएगा, आउट हो जाएगा"। दूसरे यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "अबराम बोल रहा है कि कॉलर कैसे पकड़ा मेरा, पापा हो तो कुछ भी करोगे"।
अन्य यूजर ने लिखा, "भाई दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो शाह रुख खान के साथ ऐसा कर भी नहीं सकते, बस अबराम में ही इतना दम है"। एक अन्य यूजर ने पिता-बेटे की जोड़ी पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "भगवान इनका प्यार हमेशा ऐसे ही बरकरार रखे"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।