Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौतन नहीं, अर्थ मूवी में Smita Patil को मिला था नौकरानी का रोल, Shabana Azmi ने कहा- 'ज्यादा फुटेज दी...'

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:06 AM (IST)

    1982 में रिलीज हुई फिल्म अर्थ उस दौर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी जिसे अब क्लासिक कल्ट में गिना जाता है। फिल्म में स्मिता पाटिल (Smita Patil) शबाना आजमी (Shabana Azmi) और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। अब 43 साल बाद शबाना आजमी ने स्मिता पाटिल के साथ फिल्म करने को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।

    Hero Image
    शबाना आजमी ने स्मिता पाटिल को लेकर दिया बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में हीरोइनों के बीच की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है। सिनेमा जगत में पैर जमाने की प्रतियोगिता में कई बार वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। स्मिता पाटिल (Smita Patil) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ भी कुछ ऐसा ही था। जब दोनों करियर के पीक पर थे, तब उनके बीच जरा भी नहीं बनती थी। खुद शबाना ने इसका खुलासा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, शबाना आजमी ने 1982 में रिलीज हुई हिट फिल्म अर्थ का किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने स्मिता पाटिल के साथ काम किया था। फिल्म में वह शबाना की सौतन बनी थीं। फिल्म में वह लीड रोल में थीं जिन्होंने पूजा का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी पूजा की होती है जिसे पता चलता है कि उसके पति का कविता (स्मिता) नाम की लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।

    स्मिता को मिला था नौकरानी का रोल

    अब शबाना आजमी ने 43 साल बाद खुलासा किया है कि पहले स्मिता पाटिल को अर्थ मूवी में सौतन नहीं बल्कि एक काम वाली बाई के किरदार के लिए कास्ट किया गया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना ने कहा, "अर्थ में स्मिता का बाई (नौकरानी) के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस था जिसे बाद में रोहिणी हट्टंगडी ने निभाया था। उन्होंने कहा था कि मुझे दूसरी औरत (कविता) बनना है।"

    यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से सुलगी थी चिंगारी, विदेशों तक फिल्मों का रहा दबदबा, फिर क्यों खत्म हो गया पैरेलल सिनेमा?

    Shabana Azmi and Raj Kiran in Arth - X

    स्मिता के चलते शबाना से छिना फुटेज

    शबाना आजमी ने आगे कहा, "यह काफी दिलचस्प है। विजय तेंदुलकर ने कहा कि यही बात अर्थ में गलत है। क्योंकि यह पूजा की कहानी है। यह पत्नी की कहानी है और कहानी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी औरत को भी पर्याप्त रूप से दिखाया जाना चाहिए था। चूंकि स्मिता ने यह किया था, इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा फुटेज दी जानी थी। फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ।"

    Photo Credit - IMDb

    अर्थ फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इस फिल्म को IMDb की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है। 

    यह भी पढ़ें- 'देवरानी' को Kiss कर Shabana Azmi ने देशभर में मचाया था बवाल, इन फिल्मों से बनीं सिनेमा की 'गॉडमदर'

    comedy show banner
    comedy show banner