शबाना आजमी की यह फिल्म देख इतना भड़की थीं मां शौकत आजमी, बोलीं- पहले देख लेती तो तु्म्हारी शादी...
Shabana Azmi शबाना आजमी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने कमर्शियल सिनेमा से लेकर आर्ट सिनेमा में समान रूप से अपने अभिनय के रंग बिखेरे हैं। कैफी आजमी और शौकत आजमी की बेटी शबाना ने अपनी मां के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शबाना आजमी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने विशुद्ध मसाला फिल्मों से लेकर कला फिल्मों या समानांतर सिनेमा में अपने अभिनय के रंग बिखेरे। अंकुर, अर्थ, निशांत, स्वामी जैसी फिल्मों के साथ शबाना ने अमर अकबर एंथनी, एक ही रास्ता, लहू के दो रंग जैसी कमर्शियल फिल्मों में भी काम किया। शबाना के अभिनय के रंग और रेंज का जवाब ही नहीं। मगर, शबाना ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में भी की हैं, जिनके लिए उन्हें अपना मां शौकत आजमी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। लीजेंड्री एक्टर शबाना ने खुद यह राज एक इवेंट में खोला।
शबाना आजमी शुक्रवार को 'द ओल्डेस्ट लव स्टोरी' बुक के लान्च पर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचीं। शबाना ने मातृत्व के विषय पर आधारित निबंधों के संग्रह को लॉन्च किया। इस किताब में उन्होंने अपनी मां से उनके रिश्तों अनसुने किस्सों के बारे में निबंध साझा किये हैं।
शबाना ने अपनी मां शौकत आजमी के बारे में बताया- ''वो एक बहुत अच्छी महिला, एक मां और एक बीवी थीं। उनकी सबसे बड़ी खासियत थी कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ में बराबर तालमेल रखती थीं, पर वो बॉलीवुड की निरूपा रॉय टाइप की मां नही थीं। वो बहुत ही कठोर और बेबाक तरीके से अपनी बात को रखती थीं। वो कब आपको जमीन पर उतर देंगी पता भी नहीं चलेगा।
View this post on Instagram
शबाना आगे बताती हैं कि मेरी पहली फिल्म अंकुर रिलीज हुई थी। मां मुझसे आगे वाली कतार में बैठी थीं। फिल्म देखते हुए उन्होंने मुझसे कहा कि तुम एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। मुझे तुम पर गर्व है। मां की बात सुनकर मैं बहुत कॉन्फिडेंट हो गयी और जब दो महीने बाद मेरी दूसरी फिल्म 'फासले' आयी, तब वो बोलीं कि शबाना यह इतनी बेहूदा फिल्म है और तुमने इतना बेहूदा काम किया है। अगर ये फिल्म तुमने मुझे पहले दिखा दी होती तो मैं तुम्हारी शादी किसी लंगड़े-लूले से करा देती, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नहीं जाने देती।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।