Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shabana Azmi Birthday: 'अंकुर' से लेकर 'फायर' तक दे चुकी हैं इन फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस, देखें फिल्मी सफर

    Shabana Azmi Birthday शबाना आजमी फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl शबाना आजमी ने महिला फिल्म कलाकारों के लिए फिल्मी दुनिया में नए आयाम गढ़े हैंl शबाना आजमी द्वारा निभाई गई भूमिकाएं आज भी काफी पसंद की जाती हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Sep 2021 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    शबाना आजमी कई एक्ट्रेस के लिए आज भी प्रेरणा का काम करती हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेत्री शबाना आजमी का 18 सितंबर को 71 वां जन्मदिन हैl उन्हें पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैl वहीं वह 4 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैl शबाना आज़मी फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl शबाना आजमी ने महिला फिल्म कलाकारों के लिए फिल्मी दुनिया में नए आयाम गढ़े हैंl शबाना आजमी द्वारा निभाई गई भूमिकाएं आज भी काफी पसंद की जाती है और वह कई एक्ट्रेस के लिए आज भी प्रेरणा का काम करती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबाना आजमी की मां का नाम शौकत आजमी था और उनके पिता का नाम कैफी आज़मी था जो कि एक कवि थेl शबाना आजमी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के लोगों से घिरी रही क्योंकि उनके माता-पिता इस पार्टी के समर्थक रहे हैंl शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ हैl हालांकि उन्होंने अपने जीवन का अधिक हिस्सा मुंबई में बिताया हैl उन्होंने एक्टिंग का कोर्स फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से किया हैl 

    अंकुर

    शबाना आजमी ने फिल्म अंकुर से डेब्यू किया थाl यह फिल्म 1974 में आई थीl इस फिल्म के साथ ही श्याम बेनेगल का डायरेक्शनल डेब्यू हुआ थाl शबाना आजमी की फिल्म अंकुर काफी पसंद की गई थीl 

    अर्थ

    शबाना आजमी महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म अर्थ में भी नजर आई थीl इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया थाl

    खंडहर

    इस फिल्म का निर्देशन मृणाल सेन ने किया था यह फिल्म 1984 में आई थी इस फिल्म में शबाना आज़मी के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया थाl यह उस समय कांस फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थीl

    गॉड मदर

    गॉड मदर यह एक बायोग्राफिकल फिल्म थी जो 1999 में रिलीज हुई थीl यह गुजरात पोरबंदर के एक माफिया पर आधारित थीl इस फिल्म को 6 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए थेl

    फायर 

    दीपा मेहता की फिल्म फायर में शबाना आजमी ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीl इस फिल्म में उन्होंने दमदार रोल भी निभाया थाl 

    शबाना आजमी को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा वह पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजी जा चुकी है शबाना आजमी जावेद अख्तर से शादी की है।