Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EID पर नमाज अदा करते हुई तस्वीर पर ट्रोल हुए शान, लोगों ने दी हिंदू धर्म की नसीहत तो सिंगर ने लगाई जमकर क्लास

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 09:07 PM (IST)

    शान ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी। इस तस्वीर में वह सफेद कुर्ता पायजामा के साथ टोली लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Shaan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। 22 अप्रैल यानी आज हर कोई ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। हिंदू हो या मुस्लिम सभी एक-दूसरे को ईद की बधाई दे हैं। सलमान खान से लेकर शाह रुख खान तक तमाम सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान ने भी ईद का एक पोस्ट कर फैंस को इस मुबारक दिन की बधाई दी, लेकिन उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों के निगेटिव रिएक्शन मिलने के बाद शान ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    ईद पर शान ने पोस्ट की थी अपनी ये तस्वीर

    शान ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी। इस तस्वीर में वह सफेद कुर्ता पायजामा के साथ टोली लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान व नमाज अदा करते दिख रहे हैं।

    तस्वीर में उन्हें नमाज अदा करते देख लोगों ने भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। कुछ ने तो कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का ख्याल रखना चाहिए था। खुद की तस्वीर पर इस तरह के कमेंट देखने के बाद शान ने पहले तो कुछ वक्त तक इन सबको इग्नोर किया, लेकिन जब इस तरह के ज्यादा ही कमेंट आने लगे तब उन्हें लगा कि इस पर अपनी राय बतानी चाहिए।

    शान ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास

    शान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘इंस्टाग्राम पर मैंने एक पोस्ट शेयर किया है ईद मुबारक करते है। एक तस्वीर है जो करीब तीन साल पुरानी है मेरे एक गाने की शूटिंग के दौरान की। ये गाना था ‘करम कर दे...' इसे काफी पसंद किया गया था। ये एक कव्वाली थी, जिसमें मैंने इस तरह से टोपी लगाई थी। इसी का लुक मैंने पोस्ट करके आज बधाई दी। मैंने जब इसके पहले काफी वक्त तक इग्नोर किया, लेकिन जब ज्यादा ही अपने लगा तो मुझे लगा बात करनी चाहिए।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaan Mukherji (@singer_shaan)

    हिंदू होते हुए ये सब किया

    शान आगे कहते हैं, ‘लोगों ने कमेंट कर ये तक कहा कि हिंदू होते हुए ये सब करने की क्या जरूरत थी। मुझे याद है कुछ महीने पहले मैं गोल्डन टेंपल गया था। वहां, पर भी अपना सिर ढकना होता है और मैंने भी ऐसा ही किया था, लेकिन उस वक्त इस तरह के कोई रिएक्शन नहीं आए थे। किसी ने नहीं कहा कि हिंदू होते हुए भी आपने सिखों की तरह क्यों ये सब किया, क्यों ऐसे पोज दिए।

    किसी की तरह लुक या कपड़े पहनने पर उसमें ऐसी कौन सी बात है कि आपका अपना जो धर्म है वो बिगड़ जाएगा। जो लोग इस तरह से सोचते हैं उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए। हम एक प्रगतिशील देश हैं आगे बढ़ रहे हैं।' इस तरह की कई और बातें शान ने अपने सइ वीडियो में कही। इस वीडियो पर भी खूब प्रतिक्रिया आ रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner