Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kudiyee Ni Teri Teaser: अक्षय कुमार ने शेयर किया Selfiee के नए गाने का टीजर, मृणाल ठाकुर का दिखा बोल्ड अवतार

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 01:39 PM (IST)

    Selfiee Song Kudiyee Ni Teri Teaser Out Now अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का हाल ही में टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। अब फिल्म के दूसरे गाने कुड़िये नी तेरी वाइब का टीजर जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Selfiee Song Kudiyee Ni Teri Teaser Out Now, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee Song Kudiyee Ni Teri Teaser Out Now: अक्षय कुमार जल्द फिल्म सेल्फी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी भी हैं। हाल ही में सेल्फी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें एक्टर और फैन के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई थी। इसके बाद फिल्म का गाना मैं खिलाड़ी जारी किया गया था, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब सेल्फी का दूसरा गाना कुड़िये नी तेरी रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर 7 फरवरी को जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने जारी किया गाने का टीजर

    अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी के दूसरे गाने कुड़िये नी तेरी की जानकारी शेयर की है। एक्टर ने गाने का टीजर जारी करते हुए रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कुड़िये नी तेरी का टीजर जारी करते हुए अक्षय ने लिखा, "इस गाने ने मुझे झूमने पर मजबूर कर दिया...और अब आपके पास आ रहा है। कुड़िये नी तेरी के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए। गाना 9 फरवरी को रिलीज होगा।"

    मृणाल और अक्षय की सिजलिंग केमिस्ट्री

    कुड़िये नी तेरी के कुछ सेकेंड के टीजर में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। गाने में एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा हैं। वहीं, खिलाड़ी कुमार की बात करें तो वो टीजर में एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और मशीन गन चला रहे हैं। सेल्फी के इस सॉन्ग में अक्षय और मृणाल की सिजलिंग केमिस्ट्री की एक झलक देखने को मिल रही है। टीजर ने फैंस के बीच गाने के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    साउथ फिल्म का रीमेक है सेल्फी

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी साउथ की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामूदु लीड रोल में नजर आए थे। इस साल की शुरुआत में सेल्फी का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)