Selfiee Kudiyee Ni Teri Song: अक्षय-मृणाल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लगाई आग, रिलीज हुआ नया गाना
Selfiee Song Kudiyee Ni Teri Out अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का हाल ही में टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। वहीं इसका पहला गना मैं खिलाड़ी 1 फरवरी को रिलीज हुआ। अब इसका दूसरा गाना भी आउट हो गया है।