Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sohail Khan से तलाक की खबरों के बीच सीमा सजदेह का बयान, अब मैं सिंगल और फ्री'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 03:23 PM (IST)

    Seema Sajdeh on Divorce सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक लेने का निर्णय लिया हैl दोनों को कोर्ट में देखा गया हैl इस खुलासे के बाद अब सीमा सजदेह ने प्रतिक्रिया दी हैl उन्हें दो बेटे भी हैl

    Hero Image
    Seema Sajdeh on Divorce: सोहेल खान से तलाक पर सीमा सजदेह ने बात की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Seema Sajdeh on Divorce: सलमान खान के एक और भाई सोहेल खान का भी अब तलाक हो रहा हैl सोहेल खान और सीमा सजदेह को मुंबई कोर्ट के बाहर हाल ही में देखा गया थाl दोनों तलाक की अर्जी करने पहुंचे थेl इसके पहले सोहेल खान के भाई अरबाज खान का मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चुका हैl सोहेल खान इस तलाक के कारण चर्चा में बने हुए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है

    अब सीमा सजदेह ने तलाक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा कि वह अब वह सिंगल और फ्री हैl गौरतलब है कि सोहेल खान और सीमा सजदेह को 13 मई को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित फैमिली कोर्ट में देखा गया थाl सीमा सजदेह ने अब ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'अब मैं सिंगल, फूटलूज और फैंसी फ्री हूंl'

    सीमा सजदेह और सोहेल खान की शादी 24 साल चली

    गौरतलब है कि सीमा और सोहेल की शादी 24 साल चलीl इसके बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया हैl सोहेल और सीमा ने 1998 में भाग कर शादी की थीl सीमा सजदेह दिल्ली की रहने वाली है और वह एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीl इस बीच उन्हें सोहेल खान से प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगेl दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन सीमा का परिवार इसके लिए तैयार नहीं थाl इसके बाद उन्होंने भाग कर शादी करने का निर्णय लिया।

    सीमा सजदेह को सोहेल खान से दो बेटे भी हैं

    सीमा सजदेह को सोहेल खान से दो बेटे भी हैंl उनके नाम निर्वाण खान और योहान खान हैl सीमा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉलीवुड वाइफ में भी नजर आ चुकी हैl इसमें उनके अलावा नीलम और माही कपूर की भी अहम भूमिका थीl