Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday song Aafat Nonsense: अनन्या पांडे के गाने को सीमा साजदेह ने जानें क्यों बताया 'नॉनसेंस'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 05:10 PM (IST)

    Ananya Panday song Aafat Nonsense लाइगर के माध्यम से अभिनेता विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू भी हो रहा हैl फिल्म में विजय देवरकोंडा एमएमए फाइटर बने हुए हैंl अब उनके गाने को सीमा साजदेह ने नॉनसेंस बताया हैl

    Hero Image
    Ananya Panday song Aafat Nonsense: अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Ananya Panday song Aafat Nonsense: अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का नया गाना 'आफत' हाल ही में रिलीज हुआ हैl इस गाने को लेकर अनन्या पांडे को ट्रोल भी किया जा रहा हैl इस गाने को सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा साजदेह ने नॉनसेंस बताया हैl अब उन्होंने इस पर एक बार फिर मजेदार कमेंट करते हुए नॉनसेंस करार दिया हैl सीमा साजदेह भावना पांडे की दोस्त है और अनन्या पांडे भावना पांडे की बेटी हैl इसके चलते सभी एक-दूसरे को जानते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे के गाने को सीमा साजदेह ने नॉनसेंस बताया था

    अनन्या पांडे के गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीमा साजदेह ने इसे नॉनसेंस बताया थाl फैशन डिजाइनर सीमा साजदेह ने अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के नए लव सॉन्ग आफत को नॉनसेंस बताया हैl पहली बार भी उन्होंने इस शब्द का उपयोग किया थाl हालांकि अब इस शब्द का उन्होंने अर्थ बताया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    अनन्या पांडे ने एक तस्वीर शेयर कर गाना रिलीज होने की जानकारी दी थी

    अनन्या पांडे ने एक तस्वीर शेयर की थीl इसमें उनके अलावा विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैंl उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'आफत हमारा गाना रिलीज हो गया हैl जाइए देखिएl' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीमा साजदेह ने लिखा था, 'क्या बकवास है और आपकी जानकारी के लिए इसका मतलब इलीगली हॉट हैl' गाने पर शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान और सोफी चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी हैl सीमा साजदेह भावना पांडे के साथ फैब लाइव्स ऑफ द बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीl यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ थाl इसका जल्द दूसरा सीजन भी आने वाला हैl पहले सीजन में अनन्या और चंकी पांडे भी नजर आए हैंl

    अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का गाना आफत फिल्म लाइगर का तीसरा गाना है

    अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का गाना आफत फिल्म लाइगर का तीसरा गाना हैl इसके पहले दो और गाने रिलीज हो चुके हैंl इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ ने किया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    comedy show banner
    comedy show banner