Katrina Kaif: अवॉर्ड फंक्शन में कटरीना कैफ का लुक देख लोगों के उड़े होश, बोले- गुड न्यूज बेबी आ रहा है?
कटरीना कैफ देर रात मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई। इस मौके पर कैट सिल्वर कलर के गाउन में नजर आई जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। एक्ट्रे ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif: बॉलीवुड की ब्यूटी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बीते साल एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी रचाई थी। हाल ही में इस कपल ने उटी में अपना पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। जब से कटरीना कि शादी हुई है तब से कई बार उनके प्रेग्नेंसी की खबरे सामने आई है। एक बार कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मंगलवार को कटरीना कैफ मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर का खूबसूरत गाउन पहना था।
अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची कटरीना कैफ
फिल्मी गलियारों में इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों ने हल्ला मचाया हुआ है। सोनम, आलिया और बिपाशा के मां बनने के बाद अब फैंस के फेवरेट कपल कटरीना और विक्की कौशल की गुड न्यूज का इंतजार है। हाल ही में जब कटरीना अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट हुईं तो उनके ड्रेसिंग सेंस को देख लोगों ने सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। एक्ट्रेस का ये लुक देख सोशल मीडिया पर यूजर को लगने लगा है कि ये तो पक्का प्रेग्नेंट हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए जमकर कमेंट
एक्ट्रेस का ये लुक देख सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- कटरीना प्रेग्नेंट लग रही है। तो वहीं दूसरे ने लिखा- गुड न्यूज बेबी आ रहा है। तीसरे ने लिखा- क्या ये प्रेग्नेंट है..??। एक्ट्रेस के इस लुक को देख लोगों को फिर से लगने लगा है कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं और ऐसे कपड़ों में अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं। खैर ये पहली बार नहीं है जब कटरीना को देखकर लोगों को लगा हो की ये प्रेग्नेंट हैं। इससे पहले भी कटरीना जब लंबे समय से मीडिया की नजरों से दूर थीं, तब भी फैंस तो लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कटरीना कैफ की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना हाल ही में फिल्म फोन भूत में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। पर्दे पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं साल 2023 में कैट सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा संग जी ले जरा में भी दिखाई देंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।