Sidharth Malhotra और नेहा शर्मा का 'थोड़ा थोड़ा प्यार' हुआ रिलीज, देखें टीजर वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैंl वह जल्द कियारा आडवाणी के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी के साथ उनके अफेयर की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बन रही हैl दोनों को मालदीव में साथ वेकेशन मनाते हुए भी देखा गया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा जल्द नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैंl सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द 'थोड़ा-थोड़ा प्यार' गाने में नजर आनेवाले हैl उन्होंने ट्विटर पर एक गाने के टीजर की एक झलक शेयर की हैl इस गाने में उनके अलावा फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा की अहम भूमिका हैl वीडियो में दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही हैl इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन बॉस्को मार्टिस ने किया है, जिन्होंने इसके पहले 'छल्लो के निशान' का निर्देशन किया थाl
म्यूजिक वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक कॉफी शॉप का मालिक बताया गया है जोकि एक समुद्र किनारे हैं, जहां पर नेहा शर्मा आती हैl दोनों के बीच कॉफी पर चर्चा होती हैl इसके बाद दोनों एक-दूसरे को देखते हैं और प्यार हो जाता हैl इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को समुद्र किनारे खड़े होकर नेहा शर्मा के बारे में सोचते हुए भी दिखाया गया हैl
Get ready to fall in love all at once with #ThodaThodaPyaar❤️🎶 Releasing on 12th February 2021
@Officialneha @BoscoMartis @Nileshahuja01 @kumaarofficial @stebinbenmusic @anuragbedi @zeemusiccompany #ZeeMusicOriginals pic.twitter.com/7FOr7XvGWx
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2021
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीजर शेयर कर लिखा, 'एक बार फिर प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए, 'थोड़ा थोड़ा प्यार' के साथl यह गाना 12 फरवरी को रिलीज हो रहा हैl' कहा जा रहा है कि यह गाना गोवा के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया हैl सिद्धार्थ मल्होत्रा के कई प्रशंसकों ने टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका उत्साह बढ़ाया हैl सिद्धार्थ मल्होत्रा का इसके पहले वाला गाना भी एक रोमांटिक सांग थाl यह भी गोवा में ही शूट किया गया थाl इसमें प्यार को पाने और खोने की कहानी बताई गई थीl इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और डियाना की अहम भूमिका थीl
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैंl वह जल्द कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगे। कियारा आडवाणी के साथ उनके अफेयर की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बन रही हैl दोनों को मालदीव में साथ वेकेशन मनाते हुए भी देखा गया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।