ऋषि कपूर भी पहचान नहीं पाए इन्हें, आप बताइए कौन हैं ये?
ऋषि कपूर टि्वटर पर हमेशा दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी एक हीरोइन की फोटो पोस्ट की और फैंस से कहा, पहचानो कौन है ये। उन्होंने ...और पढ़ें

नई दिल्ली। ऋषि कपूर टि्वटर पर हमेशा दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी एक हीरोइन की फोटो पोस्ट की और फैंस से कहा, पहचानो कौन है ये। उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा कि वो खुद भी एक पल को अपनी इस हीरोइन को पहचान नहीं पाए। साथ ही फैंस को 30 मिनट के भीतर जवाब देने को कहा। ये रहा ट्वीट।
.jpg)
और ये रही वो फोटो, जिसमें ऋषि कपूर अपनी उस हीरोइन के साथ नजर आ रहे हैं। आप भी पहचानने की कोशिश कीजिए, आखिर कौन है ये, क्योंकि जवाब जानने पर आप भी हैरान रह जाओगे।

वैसे आप पहचान पाए या नहीं, मगर टि्वटर पर ऋषि कपूर ने अगला ट्वीट कर बताया कि 99 पर्सेंट लोगों ने सही पहचाना उन्हें। यह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि हैं, जिन्हें 'दामिनी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ये रहा उनका दूसरा ट्वीट।


मीनाक्षी शेषाद्रि जब भी मुंबई आती हैं, ऋषि कपूर के घर जरूर जाती हैं। ऋषि कपूर ने एक ट्वीट में उनके बारे में बताया कि वह अपने पति और दो बेटियों और एक बेटे के साथ अमेरिका के डल्लास में खुशी-खुशी रहती हैं। अगर अच्छा रोल मिले तो वह फिल्म में भी काम कर सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।