Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scam 1992 के बाद हंसल मेहता के साथ फिर काम करने के तैयार प्रतीक गांधी, अब फैमिली ड्रामा में आएंगे नज़र

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 10:03 AM (IST)

    पिछले साल ‘स्कैम 1992’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत सबके दिलों पर छाप छोड़ने के बाद प्रतीक गांधी एक फिर भूषण कुमार शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है।

    Hero Image
    Photo Credit - T SERIES Prateek Gandhi and Khushali Kumar

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले साल ‘स्कैम 1992’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत सबके दिलों पर छाप छोड़ने के बाद प्रतीक गांधी एक फिर भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म में प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार लीड रोल में नज़र आएंगे। खुशाली ने हाल ही आर माधवन और अपरशक्ति खुराना के साथ एक मनोवैज्ञानिक रोमांच पर आधारित अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी की है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर पर आधारित इस फ़ैमिली ड्रामे को राजकुमार राव अभिनीत सीरीज़ ‘बॉस: डेड ऑर अलाइव’ के निर्देशक पुलकित के द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार एक साथ काम करते हुए खुशाली कुमार और प्रतीक गांधी ने हाल ही में मुंबई में अपना लुक टेस्ट और मौलिक तैयारी शुरू कीं। यह फॅमिली ड्रामा एक आम इंसान के सम्मानजनक संघर्ष की कहानी है जिसमें प्रतीक मुख्य भूमिका में हैं और खुशाली उनके साथ सह-भूमिका में हैं। ये फिल्म एक्टर का पहला प्रोजेक्ट है, जबकि भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह, हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और कंगना रनौत अभिनीत ‘सिमरन’ और सनी कौशल, नुसरत भरूचा द्वारा अभिनीत आगामी फिल्म ‘हूड़दंग’ में साथ काम करने के बाद फिर से साथ में आए हैं।

    फिल्म के बारे में बताते हुए निर्माता भूषण कुमार ने कहा, ‘इस फिल्म की कहानी साधारण पर वास्तविकता से जुड़ी हुई है। यह कहानी हमारे देश के हजारों लोगों को अपनी खुद की कहानी लगेगी। मैं बहुत खुश हूं कि शैलेश, हंसल मेहता और मैं एक बार फिर इतने मजेदार विषय पर साथ में काम कर रहे हैं’। इस फिल्म के सह-निर्माता शैलेश आर सिंह ने कहा, ‘ यह कहानी भारत के हजारों लोगों की समस्याओं पर प्रकाश डालती है। हमारे दर्शक कई मायनों में इस फिल्म से अपने आप को जोड़ पाएंगें’।

    निर्देशक पुलकित ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है और मेरे दिल के बहुत करीब है। यह एक आम आदमी के सम्मान की कहानी है जो अपनी जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष करता है। यह कहानी एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार के इर्दगिर्द घूमती है और यह सिस्टम, पॉवर और कानून के दुरुपयोग से संबंधित है’। टी-सीरीज़ और कर्मा मीडिया और एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता द्वारा निर्मित यह बहुप्रतिरक्षित शीर्षक वाली फिल्म की शूटिंग 18 अगस्त से शुरू होगी।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by T-Series (@tseries.official)