Sawan Kumar Death: निर्माता निर्देशक सावन कुमार का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, पढ़ें पूरी खबर
Sawan Kumar Death सावन कुमार की आयु 86 वर्ष थी और वह लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थेl पिछले कुछ दिनों से वह कमजोर थे और उनको बुखार भी आ रहा थाl आज उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sawan Kumar Death: सनम बेवफा, सौतन और साजन बिना सुहागन जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता-निर्देशक रहे सावन कुमार टाक का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया हैl इसके पहले सुबह खबर आई थी कि उन्हें गंभीर परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह आईसीयू में एडमिट थेl
सावन कुमार टाक ने कई कलाकारों के साथ काम किया था
सावन कुमार टाक ने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान जैसे कई कलाकारों के साथ काम किया थाl सावन कुमार के भतीजे और फिल्ममेकर नवीन टाक ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने और मल्टीपल ऑर्गन फैलियर होने के कारण हुआ हैl उनके भतीजे ने बताया कि घर वालों को लगा कि उन्हें निमोनिया हुआ है इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में पता चला कि उनके लंग्स पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैl इसके बाद सावन कुमार को आईसीयू में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया थाl उनकी स्थिति बहुत खराब हो गई और अब उनका निधन हो गया हैl
May u rest in peace my dear Sawaan ji. Have always loved n respected u. pic.twitter.com/SH3BhYxco8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2022
सावन कुमार टाक ने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म नौनिहाल बनाई थी
सावन कुमार टाक ने कई वर्षों तक लोगों का मनोरंजन किया हैl उन्होंने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म नौनिहाल बनाई थी, जिसमें संजीव कुमार की अहम भूमिका थीl सावन कुमार टाक ने मीना कुमारी के साथ भी काम किया थाl
सावन कुमार टाक ने राजेश खन्ना, जयाप्रदा और सलमान खान के साथ भी काम किया है
सावन कुमार टाक ने राजेश खन्ना, जितेंद्र, श्रीदेवी, जयाप्रदा और सलमान खान के साथ भी काम किया हैl सावन कुमार टाक ने हवस, सौतन, साजन बिन सुहागन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा, खलनायिका, मां, सलमा पर दिल आ गया, सनम हरजाई, चांद का टुकड़ा जैसी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया थाl वह महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थेl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।