Sourav Ganguly का यादगार कारनामा अभिनय देव की फिल्म में देगा दिखाई
दूसरा की कहानी सौरव गांगुली के लॉर्ड्स मैदान के शर्टलेस मूवमेंट पर आधारित है। 2002 में नैटवेस्ट सीरीज में भारत की जीत के बाद सौरव ने अपनी टीशर्ट उतारकर लहरा दी थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों एक तरफ आईसीसी वर्ल्ड कप (Icc world Cup) की खुमारी चढ़ी हुई है तो दूसरी ओर बॉलीवुड में लगातार अलग-अलग खेलों पर फिल्में बन रही हैं। वहीं अभिनय देव ने खेल आधारित डॉक्युफिक्शनल ड्रामा फिल्म दूसरा का निर्देशन किया है। डेल्ही बेली और 24 जैसी सीरीज का निर्देशन कर चुके अभिनय वर्ष 2002 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान (Lords) पर हुए नेटवेस्ट फाइनल मैच की जीत की याद ताजा कराएंगे। उस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतारकर घुमाई थी। इस ऐतिहासिक पल को केंद्र में रखते हुए अभिनय ने दूसरा का निर्देशन किया है।
अभिनय के मुताबिक उस मैच ने उनके साथ कई युवाओं के जीवन पर प्रभाव डाला था। अभिनय बताते हैं कि उस मैच के वक्त वह 32 वर्ष के थे। मैच में इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने जीत हासिल की थी, जिसके बाद खुशी और गर्व से सौरव ने अपनी टी-शर्ट उतारकर घुमाई थी। उस मैच के बाद लगा कि जब वह कर सकते हैं, तो हम भी अपने जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। अभिनय का मानना है कि उस वक्त कई युवाओं के जीवन पर उस मैच का प्रभाव पड़ा था। दूसरा को बनाने की वजह बताते हुए अभिनय कहते हैं कि वह उस ऊर्जा और भावनाओं को दोबारा रिक्रिएट करना चाहते थे, क्योंकि उस ऐतिहासिक पल की वजह से देश का गर्व चौगुना हो गया था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में हमारे देश की गिनती होती है। यही वजह है कि एक काल्पनिक कहानी को उस ऐतिहासिक पल के साथ जोड़कर यह फिल्म बनाई है, ताकि उन भावनाओं को आज के युवाओं तक भी पहुंचाया जा सके।
सर्वविदित है कि वर्ष 2002 में लंदन हुए नेटवेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को 2 विकेटों से जीत लिया था। युवराज सिंह और मुहम्मद कैफ की कमाल की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के 325 रनों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 326 रन बनाए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।