Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक रोशन की भूमिका में फराह खान कर रहीं है ये बड़े बदलाव!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2019 05:26 PM (IST)

    Satte Pe Satta Remake फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने जमकर एक्शन किया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक रोशन की भूमिका में फराह खान कर रहीं है ये बड़े बदलाव!

    नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की 'सत्ते पे सत्ता' हॉलीवुड क्लासिक '7 ब्राइड्स फॉर 7 ब्रदर्स' का रीमेक थी। अब इस फिल्म को फिल्म निर्देशक फराह खान दुबारा बनाने की तैयारी कर रही हैंl इसके लिए अन्य भूमिकाओं की तुलना में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर में कुछ बदलाव करने की योजना बना रही हैंl ताकि ऋतिक रोशन की भूमिका अन्य कलाकारों के मुकाबले उभरकर सामने आए। खबरों की माने तो ऋतिक रोशन को स्क्रिप्ट्स से प्यार है लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी भूमिका इस तरह बनाई जाए कि वह अन्य सभी भूमिकाओं की तुलना में अलग लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लोकप्रिय मनोरंजन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक ने स्पष्ट कर दिया है कि 7 भूमिकाओं वाली फिल्म में वह तब तक काम नहीं करेंगेl जब तक उनकी भूमिका अन्य 6 के मुकाबले उभरकर सामने नहीं आती।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #War [#Hindi; Week 3] Fri 2.80 cr, Sat 4.35 cr, Sun 5.60 cr, Mon 2.10 cr, Tue 1.80 cr, Wed 1.70 cr. Total: ₹ 293.50 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 307.75 cr. #India biz. @hrithikroshan @tigerjackieshroff #bollywoodboxoffice #bollywoodfashion #BoxOffice #hindimemes #hindshayari #hindinews #BollywoodNews #hrithikroshan #hrithikvstiger #Housefull4

    A post shared by Movies Seekers (@moviesseekers) on

    हालांकि उन्होंने हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म की, जो एक बराबरी की फिल्म थी। यदि सभी चीजें अच्छी तरह से काम की तो यह 'अग्निपथ' के बाद ऋतिक के करियर की दूसरी अमिताभ बच्चन की रीमेक फिल्म होगी। फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने जमकर एक्शन किया हैंl इस फिल्म के एक्शन सीन को कोरियोग्राफ करने हॉलीवुड से एक्सपर्ट आए थेl फिल्म वॉर का निर्माण यशराज प्रोडक्शन ने किया हैl 

    इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया थाl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया हैl इस फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl वहीं इस फिल्म को कई शानदार लोकेशन पर फिल्माया गया थाl फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ने दमदार एक्शन सीन किए थेl इस फिल्म में दोनों के एक्शन किए हैंl

    टाइगर श्रॉफ फिल्म वॉर के बाद अब अपनी अगली फिल्म बागी 3 की तैयारियों में व्यस्त हो गये हैंl ऋतिक रोशन की फिल्म में उनके ऑपोजिट अनुष्का शर्मा को लेने की भी बात कही जा रही हैंl

    फोटो क्रेडिट - moviesseekers