Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik संग 'कागज' में काम कर चुके पंकज त्रिपाठी ने लिखा भावुक पोस्ट, बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 03:49 PM (IST)

    सतीश कौशिक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से की थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी।

    Hero Image
    Photo Credit : Satish Kaushik Pankaj Tripathi Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Satish Kaushik Passes Away: 'जाने भी दो यारो' और 'मि. इंडिया' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। सतीश के अचानक हुए निधन ने हर किसी को गहरा सदमा दिया है। 66 साल के सतीश का निधन बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। उनके निधन के बाद हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में सतीश के साथ फिल्म 'कागज' में काम कर चुके उनके को-एक्टर पंकज त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश कौशिक को पंकज त्रिपाठी की श्रद्धांजलि

    पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'बेहद दुखी हूं ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूं। अब स्मृतियों में रहेंगे। आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा। ईश्वर परिवार को शक्ति दें। प्रणाम सर।'

     

    एक्टिंग ही नहीं 'कागज' को डायरेक्ट भी किया था  

    आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक ने एक साथ फिल्म 'कागज' में काम किया था। सतीश ने इस फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि बतौर डायरेक्टर इसे डायरेक्ट भी किया था। 'कागज' सतीश की आखिरी निर्देशित फिल्म थी। यह फिल्म साल 2021 में ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इसमें पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक के अलावा मोनल गज्जर और अमर उपाध्याय लीड रोल में थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 

    'कागज' के अलावा इन वेब सीरीज में भी आए थे नजर

    आपको बता दें कि वेब सीरीज की दुनिया में भी सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। उन्होंने 'कर्म युद्ध', 'ब्लडी ब्रदर्स', 'गिल्टी माइंड्स', 'स्कैम 1992', 'द चार्जशीट: इनोसेंट और गिल्टी?' और 'मे आई कम इन मैडम?' और 'कागज' जैसी दमदार वब सीरीज में काम किया।

    comedy show banner
    comedy show banner