Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन पर पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने किया शोक व्यक्त, कहा-हमेशा दिल जीते

    Satish Kaushik Death दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनेताओ तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 09 Mar 2023 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    Satish Kaushik Death Pm Modi to Cm Yogi Adityanath and Home Minister Amit Shah Give Tribute to actor/Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक हर कोई दिग्गज अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। उनके निधन की खबर ने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया। अभिनेता के निधन ने उनके तमाम फैंस का दिल तोड़ दिया है। अब हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है।

    सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुए पीएम मोदी

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री सतीश कौशिक की आकस्मिक निधन से बहुत ज्यादा दुखी हूं। वह एक क्रिएटिव जीनियस थे, जिन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता।

    उनके शानदार अभिनय और डायरेक्शन के लिए हम बहुत शुक्रगुजार हैं। उनका काम हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा। उनके चाहने वालों और परिवार के लिए मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति'।

    अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने भी किया शोक व्यक्त

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक जी के अचानक निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। इंडियन सिनेमा में उनके परफॉर्मेंस और क्रिएशन के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके फैंस और परिवार संग मेरी संवेदनाए। ओम शांति, शांति'।

    गृहमंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक के अचानक निधन पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। ओम शांति'।

    आपको बता दें कि सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस से करीबन 3 बजे मुंबई लाया जाएगा। जहां एक्टर का अंतिम संस्कार होगा'।