Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saroj Ka Rishta: रिलीज हुआ शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की फिल्म 'सरोज का रिश्ता' का मजेदार ट्रेलर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:25 PM (IST)

    Saroj Ka Rishta सरोज का रिश्ता एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने बढ़े हुए वजन के साथ ही खुश है।यह फिल्म 16 सितंबर 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जिसमें शाहिद कपूर की बहन सना कपूर लीड रोल में हैं।

    Hero Image
    Shahid Kapoor sister Sanah Kapoor films Saroj Ka Rishta trailer launch

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी और शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने फिल्म 'सरोज का रिश्ता' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गानों को लॉन्च किया जा चुका है। इस मौके पर 'सरोज का रिश्ता' से जुड़े तमाम कलाकार - सना कपूर, गौरव पांडे, रणदीप राय, सुप्रिया पाठक और फिल्म के निर्देशक अभिषेक सक्सेना मौजूद थे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर‌ लोकप्रिय टीवी कलाकार हेली शाह, ज्योतिका टंगरी, अदिति शर्मा, सरवर आहूजा जैसे सितारों ने भी अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराई और दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'शानदार' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली सना कपूर 'सरोज का रिश्ता' में लीड रोल निभा रही हैं, जो अपने बढ़े हुए वजन (120 किलो) की परवाह किए बगैर जिंदगी को खुशमिजाज और बिंदास अंदाज में जीने में यकीन करती हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे भारी-भरकम शरीर की चिंता से‌ परे सरोज एक‌ मस्तीखोर और जिंदादिल लड़की भी है। इतना ही नहीं, गाजियाबाद में रहने वाली सरोज को शहर में चाहने वाले लड़कों की भी कोई कमी नहीं है।

    एक उम्दा किस्म के अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले कुमुद मिश्रा इस फिल्म में सना कपूर यानी सरोज के पिता का रोल कर रहे हैं। फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को अनूठे ढंग से पेश किया गया है। दोनों में कुछ इस तरह का गहरा लगाव होता है कि सरोज के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी उनसे जुदा ना जाए, शादी के बाद भी नहीं। यही वजह है कि वो अपनी बेटी सरोज से शादी के लिए एक ऐसा लड़का चुनने के लिए कहते हैं जो शादी के बाद उन्हीं के साथ उनके घर पर रहने‌ के लिए राजी हो जाए।

    इस फिल्म में एक अलग किस्म की लीड हीरोइन का रोल निभाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सना ने कहा,'फिल्म में अपने वजन की फिक्र किए बगैर जिस तरह से मेरा किरदार जिंदगी को भरपूर अंदाज में जीने में विश्वास करता है, कहीं ना कहीं असल जिंदगी में मैं भी ऐसी ही हूं। फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते और एक-दूसरे के लिए आपसी जज़्बातों को जिस खूबसूरती के साथ पेश किया गया है, लोग उससे बहुत रिलेट करेंगे।'

    इस मौके पर मौजूद अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने कहा, 'फिल्म 'सरोज का रिश्ता' की सबसे बड़ी खासियत है कि ये फिल्म आप जैसे हैं वैसे ही रहने, वैसे ही बिहेव करने और लोगों को बाहरी दिखावा व आडंबर नहीं करने की सीख देती है।" अपनी बेटी सना के बारे में कहा, "मैं अपनी बेटी और फिल्म में निभाए उनके किरदार के बारे में कुछ नहीं कहते हुए चाहूंगी कि आप लोग खुद ही फिल्म देंखे। यह एक बढ़िया फिल्म है।' बता दें कि यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।