Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkeet OTT Release Date: आसिफ अली की सरकीत इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज, कहां देखें फिल्म

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:38 PM (IST)

    मलयालम फिल्म सरकीत में आसिफ अली मुख्य भूमिका में हैं। 8 मई 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसकी ओटीटी रिलीज भी सामने आ गई है। यह फिल्म नैतिकता अस्तित्व और मानवीय रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाती है। अगर आप कुछ बेहद अलग अनुभव का दर्शन करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

    Hero Image
    सामने आई सरकीत की ओटीटी रिलीज डेट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा अपनी बेहतरीन कहानियों की वजह से सबका दिल जीत रहा है। लेटेस्ट में आसिफ अली अभिनीत आगामी फिल्म 'सरकीत' भी ऐसी ही एक मचअवेटेड फिल्म है। 'सरकीत' 8 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। अपने मनोरंजक ट्रेलर और दिलचस्प कहानी से ज़बरदस्त चर्चा बटोरने के बाद, यह फिल्म अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगी फिल्म?

    स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "तीन आत्माएं। एक दिन। एक महत्वपूर्ण मोड़। #सरकीट, भारत को छोड़कर दुनिया भर में 26 सितंबर से सिंपली साउथ पर स्ट्रीमिंग।" 25 सितंबर, 2025 से सिम्पली साउथ पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें- The Rip OTT Release: ओटीटी पर मिलेगा एक्शन और रोमांच का डबल डोज, Ben Affleck की 'द रिप' की रिलीज डेट आई सामने

    क्या है फिल्म की कहानी?

    सरकीत नैतिकता, अस्तित्व और कठिन परिस्थितियों में मानवीय रिश्तों की जटिलताओं के विषयों को दर्शाती है। आसिफ अली की पॉवरफुल परफॉर्मेंस वाली यह फिल्म भावनात्मक गहराई को रोमांचक क्षणों के साथ जोड़ती है, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है। अपरंपरागत और बहुस्तरीय किरदारों को चुनने के लिए जाने जाने वाले आसिफ अली ने एक बार फिर ऐसा अभिनय किया है जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ता है।

    क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?

    यह फिल्म न केवल अपनी आकर्षक कहानी के लिए, बल्कि अपने सशक्त निर्देशन और मनमोहक दृश्यों के लिए भी खास है। यह भावनात्मक नाटक और रहस्य का एक ऐसा मिश्रण है जो इसे सार्थक सिनेमा प्रेमियों के लिए अवश्य देखने योग्य बनाता है। व्यावसायिक सीमाओं से परे मलयालम फिल्मों के प्रशंसक दर्शकों के लिए, सरकीत एक नए सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende को जाओगे भूल, OTT पर मस्ट वॉच निकलीं 2025 की ये 8 रियल लाइफ क्राइम पर बेस्ड मूवीज-सीरीज