Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkaru Vaari Paata Twitter Review: महेश बाबू की फिल्म को लोगों ने बताया औसत, सोशल मीडिया पर चलाया ये ट्रेंड

    महेश बाबू बॉलीवुड में काम करने को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद सुर्खियों में हैं। लेकिन उनके बयान के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Sarkaru Vaari Paata को लेकर ट्विटर पर रिव्यू करते हुए फिल्म को बेकार बता रहे हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    Sarkaru Vaari Paata Twitter Review mahesh babu trending on social media. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। महेश बाबू बॉलीवुड में काम करने और फीस को लेकर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके बयान के बाद फैंस और बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गए हैं। लेकिन इन सबके बीच अब महेश बाबू अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं। यह फिल्म महेश बाबू की बहु-प्रशिक्षित फिल्मों में से एक थी, लेकिन महेश बाबू की इस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया। लोग उनकी इस फिल्म को घटिया और समय की बर्बादी बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ये ट्रेंड

    ट्विटर पर लोग महेश बाबू की फिल्म को लेकर लगातार अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने ट्विटर पर महेश बाबू को टैग करते हुए Disaster SVP(Sarkaru Vaari Paata) का हैशटैग शुरू कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। 'सरकारु वारी पाटा' जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई उसके 1 घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने #DisasterSVP ट्रेंड करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने महेश बाबू की फिल्म को लेकर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए ट्विटर पर इस हैशटैग के साथ लिखा, 'फिल्म का 1st हाफ बहुत ही खराब है, वही पुरानी घिसी-पिटी कहानी है कोई भी सीन दिलचस्प नहीं है। 2nd हाफ तो उससे भी ज्यादा खराब है, यह महेश की फिल्म नहीं है। पूरी तरह से फ्लॉप है'।

    लोगों ने कहा महेश बाबू के करियर की सबसे घटिया फिल्म

    एक दूसरे यूजर ने महेश बाबू की 'सरकारु वारी पाटा' देखने के बाद अपनी निराशा करते हुए उसे महेश बाबू के करियर की सबसे घटिया फिल्म बताया। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डिजास्टर SVP', महेश बाबू के करियर की यह सबसे घटिया फिल्म है। मुझे लगता है अल्लू अर्जुन सुपरस्टार का टाइटल डिजर्व करता है। थलापति विजय के साथ वह सबसे बेहतरीन अभिनेता है'। एक अन्य यूजर ने थिएटर के अन्दर की तस्वीर शेयर करते हुए महेश बाबू की फिल्म को डिजास्टर बताया। लोग फिल्म को लेकर सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर अपना रिव्यू दे रहे हैं।

    बॉलीवुड में काम करने को लेकर महेश बाबू ने दिया था बयान

    जहां साउथ की फिल्में भी इन दिनों हिंदी बॉक्स ऑफिस सिनेमा में धमाल मचा रही हैं, तो वही साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी हिंदी दर्शकों को दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। ऐसे में महेश बाबू से जब यह पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्मों में वह कब नजर आएंगे तो इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि, 'मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बहुत सारे प्रस्ताव मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह मुझे अफॉर्ड कर सकता हैं, मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करके समय नहीं बर्बाद करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड नहीं सकते'। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार को खूब ट्रोल किया गया। उनके इस स्टेटमेंट पर अब तक राम गोपाल वर्मा, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी और मुकेश भट्ट जैसे सितारे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं।