Sara on Ranveer Singh Nude Photo: रणवीर सिंह के न्यूड फोटोज पर सारा ने कह दी ये बात, क्या आपने देखा वीडियो
Sara on Ranveer Singh Nude Photo रणवीर बीते कई दिनों से अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं और उनकी तस्वीरों को लेकर चौंकाने वाली बातें कही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों पर बहस थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर कई एनजीओं और समाजिक संस्थाएं उनका विरोध कर रही हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड कलाकार उनका बचाव करते हुए दिख रहे हैं और उनके फोटोशूट का समर्थन कर रहे हैं। अब उनकी लव आज कल 2 की को-एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल सारा अली खान को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के स्पॉट किया गया था, जहां उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और जब उनसे फोटोग्राफर्स ने जब रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो वो तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचती हुई नजर आ रहीं थी।
एक्ट्रेस ने पैपराजी के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा, रणवीर सिंह जी मेरे फेवरेट हैं और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। सारा अली खान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो
जान्हवी कपूर ने किया बचाव
वहीं, उनसे पहले एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने रणवीर सिंह की तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए उनका बचाव किया और उनके फोटोशूट को कलात्मक स्वतंत्रता बताया था। जान्हवी कपूर शुक्रवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं।
जहां उनसे रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अभिनेता और इसको उनकी स्वतंत्रता बचाव किया। एक वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे लगता है कि ये कलात्मक स्वतंत्रता है और मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उनकी कलात्मक स्वतंत्रता के लिए सजा दी जानी दी जानी चाहिए।
राम गोपाल वर्मा ने चलाया पोल
बता दें, रणवीर सिंह की इन तस्वीरों पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोल भी चलाया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता की तस्वीरों को लेकर एक सवाल किए थे। रणवीर सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर आपको बता दें, रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटोज पोस्ट करने के लिए शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील पुस्तकों की ब्रिकी आदि) 293, 509 और आई एक्ट की धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।