Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल बड़े परदे पर दिखेंगी सारा अली खान, एेसी चल रही है तैयारी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 12:55 PM (IST)

    फिल्म केदारनाथ 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगले साल बड़े परदे पर दिखेंगी सारा अली खान, एेसी चल रही है तैयारी

    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और सैफ़ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ में साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म से सारा डेब्यू कर रही हैं। सारा को लेकर सुशांत अभी तक तारीफों के पुल बांधते आए हैं। खास बात यह है कि एक साल बाद सारा बॉलीवुड में कदम रखेंगी और उनकी तैयारी को उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से अगले साल बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं जो कि 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी। चूंकि सारा की यह पहली फिल्म है तो वो इसको लेकर काफी एक्साइटेड और सीरियस हैं और लगातार जिम में पसीना बहा रही हैं। 

    सारा की यह तस्वीर आज की है जब वो जिम के बाहर जिम से निकलते हुए स्पॉट की गईं। 

    यह भी पढ़ें: Box Office: ये लो जी, फुकरे रिटर्न्स ने तो 100 करोड़ भी बटोर लिये, आपको पता चला क्या

    इस फिल्म में उनके साथ नज़र आने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सारा की जमकर तारीफ की है। कुछ दिन पहले सुशांत से जब सारा के बारे में यह पूछा गया कि वो बाकी एक्ट्रेस से कैसे डिफरेंट हैं तो सुशांत का जवाब था कि, इंडस्ट्री में सारा से सीनियर होने के नाते शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें कई एडवाइस दी। सारा वैसे भी बहुत कुछ जानती हैं और हार्डवर्किंग हैं लेकिन मैंने उनसे एक ही बात शेयर की है कि, मैं फेल्योर से नहीं डरता। अगर मैं किसी भी काम को करते समय एंजॉय करता हूं तो फिर उसके रिजल्ट के बारे में नहीं सोचता। मैं केयरफुल भी नहीं हूं और यही बात आपको लॉन्ग रन में फायदा देती है।

    वाकई, सारा इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं। आपको बता दें कि, अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ का पहला शेड्यूल केदारनाथ मंदिर और उसके आसपास शूट हो चुका है। 

    अब मुंबई की फिल्म सिटी में एक सेट बनाया गया है, जहां केदारनाथ में जलप्रलय से हुई तबाही के हिस्से की शूटिंग की जायेगी।