सारा अली खान ने Orry को लेकर किया खुलासा, अनन्या पांडे ने बताया लेती हैं उनसे किस बात की सलाह
पिछले कुछ समय से सेलिब्रिटीज की पार्टी में एक चेहरा कॉमन नजर आत है। ओरी फिल्मी सितारों की पार्टी में अक्सर उनके साथ पोज देते नजर आते हैं। फैंस इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर ये ओरी है कौन और करते क्या हैं। सारा अली खान ने ओरी की वर्क प्रोफाइल पर छोटा सा अपडेट दिया है।

एंटेरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन की हाई प्रोफाइल पार्टीज से पिछले कई दिनों ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वह अक्सर जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे सहित सभी स्टार्स के साथ पोज देते नजर आते हैं।
ओरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी सभी स्टार्स के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। फैंस अक्सर यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि ओरी कौन हैं और वो करते क्या हैं? उनके बारे में सारा अली खान ने खुलासा किया है।
स्टार्स किड्स के क्लोज हैं ओरी
बॉलीवुड पार्टीज से ओरी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। उन्हें अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स और बाकी स्टार किड्स के साथ क्लोज फोटो शेयर करते देखा गया है। उनके सोशल मीडिया फीड पर मौजूद तस्वीरें में उन्हें हमेशा ग्लैमरस अदाकारओं से घिरे देखा गया है।
वह नीसा देगवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान जैसे स्टार किड्स के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। मगर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से उनका क्या और कैसे कनेक्शन है, इसका खुलासा अब सारा अली खान ने कर दिया है।
सारा ने बताया कौन हैं ओरी
'कॉफी विद करण 8' के तीसरे एपिसोड की मेहमान इंडस्ट्री की बेस्ट फ्रेंड्स कही जाने वालीं अनन्या पांडे और सारा अली खान होंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें अनन्या और सारा एक दूसरे के बारे में काफी कुछ कहती नजर आती हैं। सारा अपने और शुभम गिल के रिलेशन में न होने का खुलासा करती हैं। साथ ही अनन्या और आदित्य के रिलेशन का भी खुलासा करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सारा ने ओरी की मिस्टीरियस प्रोफाइल का भी खुलासा किया।
सारा ने कहा कि वह बहुत ही मजाकिया इंसान है। वह बहुत सारे काम करने वाला व्यक्ति है। इसके बाद अनन्या कहती हैं, ''मुझे लगता है कि लोग उसे पसंद करते हैं, लेकिन वह गलतफहमी का शिकार भी है। वह कैप्शन्स लिखने में अच्छा है, तो मैं उससे कैप्शन्स के बारे में राय लेती रहती हूं। मैं नहीं जानती वह क्या करता है। वह खुद पर काम करता है।''
अंबानी परिवार से भी हैं अच्छे रिश्ते
ओरी, अंबानी फैमिली से जुड़े कई फंक्शन्स में नजर आ चुके हैं। वह क्या करते हैं, इस सवाल का उनकी तरफ से सटीक जवाब नहीं दिया गया। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनके स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर होने की बात लिंक्डइन प्रोफाइल पर कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।