शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करने को लेकर सारा अली खान ने दिया चौंकाने वाला बयान
Sara Ali Khan on Sharmila Tagore शर्मिला टैगोर अपने जमाने की प्रतिष्ठित कलाकार में से एक रहीं। अब उनकी पोती सारा अली खान फिल्मों मे अपनी अदायदी से अलग छाप छोड़ रही हैं। हाल ही में सारा ने अपनी दादी अम्मा को लेकर विचार शेयर किए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan on Sharmila Tagore: बॉलीवुड की ग्रेसफुल अभिनेत्री सारा अली खान को अक्सर अपनी दादी शर्मिला टैगोर के बारे में बात करते हुए सुना गया है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी दादी मां के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा से जब पूछा गया कि शर्मिला टैगौर की बायोपिक में उन्हें कास्ट किया जाए, तो वह कैसे उस रोल को कैरी करेंगी? इस पर सारा ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया। सारा ने कहा कि अपनी दादी मां की बायोपिक में काम करना उनके लिए आसान नहीं होगा। वह बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं। सारा ने कहा, 'वह बहुत ही सुंदर और सभ्य हैं। मुझे नहीं पता कि मैं सुंदर और सभ्य हूं या नहीं।'
दादी के साथ होने वाली वार्तालाप पर बोलीं सारा अली खान
आईएनएस एजेंसी में दिए स्टेटमेंट के अनुसार, सारा अली खान ने कहा कि वह अक्सर अपनी बड़ी अम्मा (दादी) से बात करती रहती हैं। लेकिन उनसे करियर को लेकर कभी ज्यादा बात नहीं की। सिंबा एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा, 'मेरी दादी अम्मा काफी समझदार और पढ़ी लिखी हैं, तो हम दूसरी बातों के बारे में ज्यादा बात करते हैं।'
सारा ने बताया कि शर्मिला टैगोर को वर्तमान में हो रही चीजों की जानकारी रखना अच्छा लगता है। उनकी जनरल नॉलेज भी अच्छी है। वह बहुत ही क्लासी हैं और दुनिया के तमाम मुद्दों पर उनके एक राय है। हमारे बीच फिल्मों से हटकर इन सब पर अधिक बातचीत हुई है।
शर्मिला टैगोर की लोकप्रिय फिल्में
गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर अपने जमाने की प्रतिष्ठित कलाकारों में से एक रहीं। उन्होंने कई हिट फिल्में दर्शकों को दी हैं। शर्मिला टैगोर, न केवल हिंदी सिनेमा उद्योग में जानी जाती हैं बल्कि बंगाली फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है। बिकनी पहनने से लेकर मां के किरदार निभाने तक, उन्होंने हर कैरेक्टर को बखूबी प्ले किया है। शर्मिला टैगोर ने 'सत्यकाम', 'अराधना', 'देवी' सहित कुछ लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।