Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, तब और अब में देखें जमीन आसमान का फर्क

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 10 Apr 2020 06:24 PM (IST)

    Sara Ali Khan shares a throwback picture अतरंगी रे से पहले सारा अली खान वरुण धवन के साथ कुली नं 1 में नजर आएंगीl

    सारा अली खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, तब और अब में देखें जमीन आसमान का फर्क

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने अब तक साबित कर दिया है कि उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स के अलावा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी शानदार है। कई मौकों पर सारा ने कविताएं लिखी हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई शानदार पोस्ट भी शेयर की हैंl कभी-कभी वह खुद का मजाक उड़ाती हैं। अभिनेत्री को अपने मोटे होने से लेकर स्लिम फिगर पाने तक की जर्नी पर गर्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अक्सर अपने पहले के वजन और अपने मजाकिया अंदाज को लेकर मज़ाक बनाते हुए देखी जाती हैंl लव आज कल के स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई पोस्ट में भी ऐसा ही किया हैं और उनके फैन्स इसे हाथों-हाथ ले रहे है। सारा ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Something’s never change... literally! Throw🔙 to smaller Sara(in some ways 🎃🤣)- same pose, same expression, same सजना धजना, same conviction💄 p.s I know I look like a creepy kid that could justify fright but kindly ignore the devilish expression and look beyond at my consistent continuity 💭😈 #flashbackfriday #freakyfriday

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    इसमें उन्हें पूरी तरह से पारंपरिक पोशाक पहने देखा जा सकता हैंl इसमें उन्होंने मांगटिका, बड़े झुमके और अन्य सामान के साथ तैयार देखा जा सकता है। क्लिक में उनके एक्सप्रेशन भी अनमोल है। दूसरा फोटो हालिया है, जो संभवत फिल्म 'अतरंगी रे' के लखनऊ शेड्यूल से हैl इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी होंगे। इस तस्वीर में सारा गुलाबी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं और क्लिक में उनकी मांगटिका और एक्सप्रेशन पुरानी फोटो के समान है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Because Happy = Healthy 🤗🌞🌸🌈 So Happy World Health Day🌎💟☮️ Stay motivated and positive- it’s the only way 🙌🏻 Especially since for now, at home we must stay! 🏠 #staysafe #stayhome #stayfit 💭💪🏻🍓🥦🥗🧘🏻‍♀️💃📚👩‍👧‍👦

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    सारा ने समानता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं।' वह प्रशंसकों को एक बच्चे के रूप में उनकी 'शैतानी अभिव्यक्ति' को अनदेखा करने के लिए कहती है और उन्हें 'निरंतरता से परे देखने' के लिए कहती है। काम के मोर्चे पर सारा ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी थीl तभी कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सभी फ़िल्मों को बंद करना पड़ा था। लेकिन 'अतरंगी रे' से पहले सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नं 1' में नजर आएंगीl इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभिनेत्री को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' में देखा गया था।