Sara Ali khan: सारा अली खान का छलका दर्द, कहा- 'लोग मुझे कहते थे झल्ली, बात तक करना नहीं आता इसे'

Sara Ali khan सारा अली खान का कहना है कि बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उनका लापरवाह रवैया और गैर-ग्लैम ड्रेसिंग सेंस उनके आसपास के बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया। ऐसे लोगों ने उन्हें झल्ली कहना शुरू कर दिया।