Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मेरी बेस्ट फ्रेंड नहीं है', Sara Ali Khan ने जाह्नवी कपूर संग दोस्ती पर बोल दी हैरान करने वाली बात

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:02 PM (IST)

    सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने अपने इंटरव्यू में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) से बात की जिसका वीडियो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। बस्सी ने एक्ट्रेस से कई सारी बातें पूछी। इनमें कुछ पर्सनल सवाल भी शामिल थे। फिल्म मर्डर मुबारक के बाद अनुभव सिंह बस्सी ने सारा अली खान से उनके दोस्तों को लेकर बात की।

    Hero Image
    जाह्नवी को बेस्ट फ्रेंड नहीं मानती सारा, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर अक्सर फ्रेंडशिप गोल सेट करते हुए नजर आती हैं। साथ में केदारनाथ ट्रिप पर जाना हो या जिम में वर्कआउट करना हो, दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के फैंस दोनों को क्लोज फ्रेंड समझते हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। सारा अली खान ने खुद इस बात खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान की फिल्म मर्डर मुबारक हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: मां नीतू कपूर के जेवर चुरा चुके हैं रणबीर कपूर, जानें- किस मजबूरी की वजह से उठाया था ऐसा कदम?

    बस्सी के साथ सारा की चिट-चैट

    सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से बात की, जिसका वीडियो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। बस्सी ने एक्ट्रेस से कई सारी बातें पूछी। इनमें कुछ पर्सनल सवाल भी शामिल थे। फिल्म मर्डर मुबारक के बाद अनुभव सिंह बस्सी ने सारा अली खान से उनके दोस्तों को लेकर बात की।

    जाह्नवी कपूर को नहीं मानती बेस्ट फ्रेंड

    सारा अली खान ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे से उनकी दोस्ती है। दोनों काम को लेकर उन्हें अच्छे से समझती हैं। इस पर बस्सी ने सवाल किया कि क्या जाह्नवी कपूर उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। जवाब देते सारा ने कहा कि जाह्नवी और वो बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं।

    यह भी पढ़ें- Mannara Chopra: होली पर मनारा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पार्टी में जमाया रंग, ढोल पर किया जमकर डांस

    स्टॉक करने के लिए बनाया फेक अकाउंट

    सारा अली खान से होस्ट अनुभव सिंह बस्सी ने एक और मजेदार सवाल किया। उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उनके पास फेक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इस पर सारा अली खान ने कहा कि पहले था, लेकिन अब नहीं है। इसके पीछे वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने किसी को स्टॉक करने के लिए फेक अकाउंट बनाया था, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो अपने ऑफिशियल अकाउंट से भी स्टॉक कर सकती हैं। हालांकि, सारा अली खान ने ये नहीं बताया कि वो किसी स्टॉक करती थीं।