Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan: महाकाल मंदिर जाने पर ट्रोल करने वालों को सारा का करारा जवाब, 'लोग चाहे जो बोलें, मैं जाऊंगी'

    Sara Ali Khan Video सारा अली खान लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही है। आज यानी बुधवार को सारा अली खान मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 31 May 2023 11:06 PM (IST)
    Hero Image
    Mahakal Temple, Ujjain, Sara Ali Khan Photo Credit ANI

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द विक्की कौशल के साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) में नजर आने वाली है। यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होगी।

    एक्ट्रेस लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही है। आज यानी बुधवार को सारा अली खान मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए, जिसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया। अब ऐसे में सारा ने ट्रोल करने वालों के अच्छा जवाब भी दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर जाने पर ट्रोल हुई सारा अली खान

    बुधवार सुबह सारा अली खान उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आए। सारा ने भोले बाबा की ‘भस्म आरती’ में भी हिस्सा लिया। मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। भस्म आरती में महिलाओं को साड़ी पहननी होती है।

    दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में भी खड़ी हुईं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं। भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर पूजा-अर्चना की। सारा ने गर्भगृह के अंदर जलाभिषेक भी किया।

    सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

    ऐसे में सारा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कई ट्रोलर्स का कहना है कि वह मुस्लिम होकर कैसे बाबा के दर्शन कर सकती है। ऐसे में कई  लोगों ने उनका विरोध भी किया। इसी बीच जब सारा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद खास तरीके से जवाब दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    ट्रोल करने वालों को सारा ने दिया जवाब

    सारा अली खान से जब एएनआई की ओर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर कई लोग मंदिर जाने पर आपको ट्रोल कर रहे है तो इसका जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ''लोग जो चाहे कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको किसी जगह की एनर्जी पसंद आनी चाहिए. मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं।  मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं। मुझे बुरा लगेगा अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, लेकिन मेरी अपनी निजी मान्यताएं हैं।

    सारा अली ने आगे कहा,

    मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी ,जिस भक्ति से मैं बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी। मैं जाना जारी रखूंगी। लोग जो चाहे कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको किसी जगह की एनर्जी पसंद आनी चाहिए. मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं।