Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan के लिए खास रहा IFFI 2023 का मंच, एक्ट्रेस ने रिलीज किया 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 11:58 PM (IST)

    Sara Ali Khan Releases Ae Watan Mere Watan Motion Poster At IFFI 2023 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 का आगाज गोवा में हो गया है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इनमें यंग एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शामिल है। इवेंट में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ऐ वतन मेरे वतन के लिए पहुंची।

    Hero Image
    सारा अली खान ने रिलीज किया 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान अपने फैशन के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमर्स अवतार में नजर आती हैं, लेकिन जल्द वो एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आएंगी। अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा बिल्कुल अलग लुक में नजर आने वाली, जिसका उन्होंने सोमवार को मोशन पोस्टर रिलीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान ने हाल ही में अपडेट दी थी कि 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, अब फिल्म अपनी रिलीज को ओर बढ़ रही है। इस बीच IFFI 2023 में एक्ट्रेस ने 'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी स्टेज पर मौजूद रहे। इवेंट का वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है। 

    यह भी पढ़ें- IFFI 2023 का गोवा में आगाज, सनी देओल से शाहिद कपूर तक पहुंचे ये सितारे, माधुरी दीक्षित को मिला खास सम्मान

    सारा के लुक ने खींचा ध्यान

    सारा अली खान फिल्म की अनाउंसमेंट से ही 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है फिल्म में उनका लुक। 'ऐ वतन मेरे वतन' के मोशन पोस्टर में भी एक्ट्रेस अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। सफेद रंग की खादी साड़ी, माथे पर बिंदी लगाए, सारा अली खान का ये लुक ध्यान खींचने वाला है।

    'आजाद आवाजें, कैद नहीं होती'

    'ऐ वतन मेरे वतन' का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, "'आजाद आवाजें, कैद नहीं होती'... उस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर रही हूं, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। साहस की एक कहानी, जिसे लेकर मुझे लगता है कि इसे बताने की जरूरत है और इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    यह भी पढ़ें- Shakira Tax Fraud: टैक्स धोखाधड़ी मामले में फंसी पॉप स्टार शकीरा, चुकानी होगी करोड़ों की रकम, जेल जाने की नौबत

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    'ऐ वतन मेरे वतन', धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जिसे करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं। फिल्म का डायरेक्शन कन्नन अय्यर ने किया है। 'ऐ वतन मेरे वतन' सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म में सारा अली खान फ्रीडम फाइटर के किरदार में नजर आएंगी। 'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखी है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, लेकिन अभी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।