Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा आतंकी हमला: सारा अली खान बोलीं - गुस्सा भी आता है और डर भी लगता है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2019 11:11 AM (IST)

    सारा अली खान के पापा की सैफ अली खान ने साल 2015 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज़ हुई फिल्म फैंटम में दानियाल खान की भूमिका निभाई थी l इस फिल्म में सैफ़ देश के दुश्मनों का खात्मा करते हैं l

    पुलवामा आतंकी हमला: सारा अली खान बोलीं - गुस्सा भी आता है और डर भी लगता है

    मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने मुंबई में चल रहे सिंटा के कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा की है l

    इस दौरान उनसे जब पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदाई है और इससे डर भी लगता है और गुस्सा भी आता है। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिला के गोरीपोरा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार का बुरा हाल है। शहीद हुए जवाब छुट्टी मनाकर लौट रहे थे। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले 44 शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में दो बिहार और तीन राजस्थान के लाल भी शामिल हैं। इस मौके पर सारा अली खान ने सिंटा के साथ जुड़ने की खुशी भी व्यक्त की और कहा कि अभिनेत्री बनकर अभी उन्हें मात्र 3 महीने ही हुए हैं लेकिन सिंटा के साथ जुड़ना उनके लिए एक गौरवान्वित बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा हमले पर बॉलीवुड के कई और कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर उनका रोष व्यक्त किया है और इस जघन्य अपराध को करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

    सारा अली खान के पापा की सैफ अली खान ने साल 2015 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज़ हुई फिल्म फैंटम में दानियाल खान की भूमिका निभाई थी और कटरीना कैफ ने नवाज़ मिस्त्री की l 26/11 को मुंबई में हुए हमले पर लिखी गई किताब मुंबई एवेंजर्स पर बनी इस फिल्म में सैफ़ देश के दुश्मनों का खात्मा करते हैं l फिल्म में हारिज़ सईद का रोल शाहनवाज़ प्रधान ने निभाया था l हारिज़ सईद को हाफ़िज़ सईद का रूप दिया गया था , जो लश्कर ए तैयबा (वर्तमान में जमात उद दावा ) का संस्थापक है l सैफ़ का किरदार फिल्म में उसे ख़त्म करता है l लश्कर या जैश जैसे संगठन भारत के दुश्मन हैं और इसीलिए लोग चाहते हैं कि उनको मिटा दिया जाय l

    यह भी पढ़ें: Top 10 Tv TRP: बच गए कपिल शर्मा, कुंडली को झटका, ये शो नंबर वन