Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan ने जब सैफ अली खान के डबल मीनिंग गाने को सुनकर दी थी ये प्रतिक्रिया

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 06:15 PM (IST)

    सैफ अली खान फिल्म अभिनेता हैl वह जल्द फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगेl इस फिल्म को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया थाl हालांकि बाद में उन्होंने इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाने के बोल सुनकर करण जौहर का मुंह खुला रह गया और सारा अली खान ने 'यक' कहा थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl सारा अली खान कॉफी विद करण में पिता सैफ अली खान के साथ नजर आई थीl इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता की सबसे शर्मिंदगी वाली फिल्म कौन सी थीl तब उन्होंने 1994 में आई फिल्म 'यार गद्दार' के गाने रैट सॉन्ग का नाम लिया थाl गाने के बोल सुनकर वह शर्मिंदा हो गई थीl इस फिल्म में सोमी अली और मिथुन चक्रवर्ती की भी अहम भूमिका थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल करण जोहर ने 2018 में सारा अली खान के साथ शो कॉफ़ी विथ करण पर एक रैपिड फायर राउंड खेला थाl इसमें उनसे पूछा गया था कि उनके पिता की सबसे खराब फिल्म कौन-सी हैl इसपर सारा अली खान ने कहा, 'मुझे फिल्म का नाम नहीं पता लेकिन गाने का नाम रैट सॉन्ग हैl' इसपर सैफ अली खान में फिल्म का नाम बताया था 'यार गद्दार', गाने के बोल है मेरा चूहा काटेगा, कहां है तेरी बिल्लीl' गाने के बोल सुनकर करण जौहर का मुंह खुला रह गया था और सारा अली खान ने 'यक' कहा थाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    यह पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान ने इस गाने के बारे में बात की थीl 2017 में भी उन्होंने इस बारे में बात की थीl सैफ अली खान ने इस गाने के बारे में बताते हुए कहा था, 'गाने के बोल थे मेरा चूहा तुमको काटेगा, जिसे मुझे मेरे पैंट से निकालना थाl' सैफ अली खान ने यह भी कहा कि एक गाना उनका आईडिया नहीं थाl सैफ अली खान पिछली बार फिल्म तांडव में नजर आए थेl वहीं सारा अली खान फिल्म कुली नंबर वन में नजर आई थी।

    सैफ अली खान फिल्म अभिनेता हैl वह जल्द फिल्म आदि पुरुष में नजर आएंगेl इस फिल्म को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया थाl हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए क्षमा भी मांगी थीl सैफ अली खान आदि पुरुष में रावण की भूमिका निभाएंगेl