Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan मंदिर जाने को लेकर हो रहे विवाद पर फिर बोली, कहा- आपको अच्छा लगेगा तो ठीक, नहीं तो कोई बात नहीं

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 06:43 PM (IST)

    Sara Ali Khan On Temple Visits सारा अली खान को अक्सर कई बार मंदिर जाते हुए देखा गया है। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ है। अब उन्होंने एक बार फिर इस विषय पर अपना मत रखा है। उनकी हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा विक्की कौशल की अहम भूमिका है।

    Hero Image
    Sara Ali Khan On Temple Visits, Sara Ali Khan news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan On Temple Visits: फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में उज्जैन महाकालेश्वर और केदारनाथ में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करती नजर आई थी। इसे लेकर वह काफी खबरों में है। 

    सारा अली खान की कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी?

    सारा अली खान की हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह कई मंदिरों में दर्शन करती नजर आई है। इसमें केदारनाथ उज्जैन महाकालेश्वर जैसे मंदिर शामिल है। वहीं, उन्हें अजमेर शरीफ दरगाह में भी देखा गया था। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि उन्हें इसे लेकर काफी ट्रोल किया जाता है, तो क्या इसका उन पर कोई प्रभाव पड़ता है। इस पर उन्होंने कहा था,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "लोगों को इसकी आदत पड़ चुकी है, जो भी उन्हें मजेदार लगता है। वह करते हैं। मुझे इसका बुरा नहीं लगता है। मुझे लगता है, मेरा काम बोलना चाहिए। मैंने लोगों को जरा हटके जरा बचके के गाने, विकी कौशल और मेरी केमिस्ट्री और बॉक्स ऑफिस नंबर पर बात करते हुए देखा है। लोगों ने मेरी फिल्म को सराहा है। अब तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जो काम कर रही हूं, लोग उसे पसंद कर रहे हैं। बाकी सब बैकग्राउंड नॉइज है।"

    जब उनसे पूछा गया कि क्या लोगों की बातों में आकर वह पूजा-पाठ करना बंद कर देंगी। इस पर उन्होंने कहा,

    "आपको अच्छा लगेगा तो ठीक है। नहीं लगेगा तो ऐसा नहीं है कि कहीं नहीं जाऊंगी। यह मेरा व्यक्तिगत मामला है।"

    सारा अली खान की फिल्म ने कितने करोड़ रुपये का व्यापार किया था?

    सारा अली खान हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा विक्की कौशल की अहम भूमिका थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹70 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने धीरे-धीरे इस मुकाम को हासिल किया है। फिल्म को आदिपुरुष को मिले खराब रिव्यू के कारण भी लाभ हुआ है। सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी है। उन्हें अक्सर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए देखा जाता है।