Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा, जाह्नवी, ख़ुशी और अनन्या पांडे जब सब दिखे साथ-साथ, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2018 07:44 AM (IST)

    इस तरह की तस्वीरें कम ही देखने को मिली हैं जब ये सभी स्टार डॉटर्स एक साथ एक ही जगह स्पॉट की गयी हों।

    Hero Image
    सारा, जाह्नवी, ख़ुशी और अनन्या पांडे जब सब दिखे साथ-साथ, देखें तस्वीरें

    मुंबई। यह दौर स्टार डॉटर्स का दौर है। सैफ़ से लेकर शाह रुख़ तो अजय देवगन से लेकर चंकी पांडे तक की बेटियां सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इस बीच शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले कम ही देखने को मिला है। सारा अली ख़ान, जाह्नवी कपूर, ख़ुशी कपूर और अनन्या पांडे ये सब एक साथ मुंबई के एक रेस्तरां में स्पॉट किये गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ़ अली ख़ान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान का अपना टशन और स्टाइल है। सारा अपनी डेब्यू फ़िल्म 'केदारनाथ' को लेकर चर्चा में रहती हैं। 'केदारनाथ' के अलावा सारा रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' फ़िल्म की हीरोइन भी है। बहरहाल, शुक्रवार को सारा और बाकी स्टार बेटियां एक साथ एक ही जगह स्पॉट हुईं। इस तस्वीर में आप सारा के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को देख पा रहे हैं।

    अनन्या पांडे भी अपनी डेब्यू फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' के लिए चर्चा में रहती हैं। आप देख सकते हैं इस मौके पर अनन्या कितनी खुश नज़र आ रही हैं।

    दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी इस मौके पर कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। अपनी पहली फ़िल्म 'धड़क' के बाद जाह्नवी करण जौहर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही फ़िल्म 'तख़्त' का हिस्सा भी हैं।

    दीदी जाह्नवी कपूर के साथ ख़ुशी कपूर भी इस मौके पर मौजूद थीं। ज़ाहिर है जब सभी एक साथ हैं तो जमकर मस्ती भी हुई होगी।

    बता दें कि सारा, अनन्या, जाह्नवी और ख़ुशी के अलावा ईशान खट्टर भी यहां मौजूद दिखे। ईशान को हाल ही में आप सबने 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के साथ देखा है।

    इस तरह की तस्वीरें कम ही देखने को मिली हैं जब ये सभी स्टार डॉटर्स एक साथ एक ही जगह स्पॉट की गयी हों। कमाल की बात यह भी है कि ये सभी अब उभरती हुई अभिनेत्रियां भी हैं।