Sara Ali Khan को रोड पर गाना गाकर, लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाकर जाने क्यों कमाने पड़े पैसे? देखें मजेदार वीडियो
Sara Ali Khan video सारा अली खान फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl अब वह द खतरा खतरा शो में नजर आनेवाली हैl शो का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Sara Ali Khan video: सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें उन्हें भारती सिंह के साथ सड़क पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl इस वीडियो में सारा अली खान लोगों से अपील कर रही है कि वह उनके साथ फोटो या सेल्फी खिंचवा आएगी लेकिन इसके बदले उन्हें पैसे देने होंगेl एक व्यक्ति उन्हें फोटो खिंचवाने के ₹100 देता हैl वहीं एक गाना गाने के लिए ₹500 देता हैl वहीं एक उन्हें बाइक पर घुमाने के लिए पैसे देता हैl
सारा अली खान का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl सारा अली खान फैंस को ऑटोग्राफ देती भी नजर आ रही हैl दरअसल सारा अली खान एक टास्क पूरा कर रही है, जिसे उन्हें फराह खान में कॉमेडी शो द खतरा खतरा पर दिया हैl इस शो को होस्ट भारती सिंह भी कर रही हैl वह सारा अली खान के साथ रोड पर भी नजर आती हैl वहीं शो में हर्ष लिंबाचिया भी नजर आते हैं जो कि शो के मालिक भी हैl
फराह खान सारा अली खान को टास्क देती है कि उन्हें रोड पर जाकर कुछ पैसे कमाने होंगेl सारा अली खान हाल ही में फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और धनुष की अहम भूमिका थीl सारा अली खान इन दिनों गैसलाइट की भी शूटिंग कर रही हैl वह जल्द फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगीl वहीं उन्होंने विकी कौशल के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैl
सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैंl वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।