Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। Photo- Sara Insta

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:45 AM (IST)
    स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो बिकिनी फोटो शेयर की हैं जिनमें वो स्वीमिंग पूल में चिल करती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज़ से साफ पता चल रहा है कि सारा स्वीमिंग पूल में कितना रिलैक्स फील कर रही है। एक फोटो में सारा आंखें बंद कर के बैठी हुई हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वो बारिश की बूंदों से खेल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'तूफान आने से पहले की शांति...’ इसके बाद सारा ने एक कविता लिखी है। एक्ट्रेस की फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है, और वो उनकी फोटो पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The calm before the storm... ☔️🤷‍♀️ Nothing will ruin Sara or Uni’s form 🦄 😈 Weather will change, rain will transform 🌧 🌞 🌈 We will embrace it, be ourselves and not conform 🔮💟☮️

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सारा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं। दोनों भाई-बहन स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि इब्राहिम सारा को परेशान करते हैं और फिर उन्हें स्वीमिंग पूल के अंदर धक्का देते हैं जिसके बाद सारा उन्हें प्यार में डांटती हैं। सारा और इब्राहिम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When he says he’s always got my back...he doesn’t mean it 🤷‍♀️🤦🏻‍♀️🙇🏻‍♀️ Happy Rakhi to all #brothersandsisters 🐣🐣👫#partnerincrime #wortheverydime #forevermine #crazytime

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। एक तो वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' और दूसरी अक्षय कुमार और धनुष के संग 'अतरंगी रे' में।