Sara Ali Khan और Kartik Aaryan को एक बार फिर लखनऊ में किया गया स्पॉट, अपसेट आए नजर
Sara Ali Khan लगातार Kartik Aaryan के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रही हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक बार फिर साथ लखनऊ में स्पॉट किया गयाl खास बात यह है कि इस मौके पर साथ पकड़े जाने पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपसेट दिखाई दिएl दोनों लखनऊ के एक होटल से निकल रहे थेl जब इनको स्पॉट किया गया तब दोनों एक सफेद कार में बैठने जा रहे थेl
सारा अली खान इस मौके पर वर्कआउट करने वाले कपड़े पहने नजर आईl
View this post on Instagram
जिससे इस बात का अंदाजा लगता है कि दोनों ने जिम में साथ जमकर पसीना भी बहाया हैl वहीं कार्तिक आर्यन को कैजुअल में स्पॉट किया गया और वह मीडिया की ओर अपसेट नजरों से देखते नजर आ रहे हैंl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल ही में कार्तिक आर्यन दिल्ली और पटौदी गए थेl जहां पर उन्होंने सारा अली खान के डेब्यू रैंप वॉक पर उनका हौसला बढ़ायाl वहीं सारा अली खान लगातार कार्तिक आर्यन के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रही हैंl
कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) की शूटिंग कर रहे हैं दोनों जल्द फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म लव आजकल के अगले भाग ‘आजकल’ में नजर आने वाले हैंl यह फिल्म 2020 में वैलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होने वाली हैl
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra कब बनेंगी मां? Nick Jonas का ये है प्लान! पढ़ें पूरी खबर
सारा अली खान फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैंl हाल ही में उन्होंने दिल्ली में हुए फैशन शो में डेब्यू रैंप वॉक किया थाl इस मौके पर उनका हौसला बढ़ाने सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान के अलावा कार्तिक आर्यन भी साथ थेl दोनों ने साथ बैठकर ही शो देखाl
फोटो क्रेडिट - kartikaaryansworld Instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।