Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary Viral Photos : फिटनेस के लिए क्रेजी हुईं सपना, शेयर की जिम की तस्वीरें

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2019 05:35 PM (IST)

    Sapna Choudhary Viral Photos सपना ने जिम में पसीना बहाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पता चलता है कि वह इस वक्त अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sapna Choudhary Viral Photos : फिटनेस के लिए क्रेजी हुईं सपना, शेयर की जिम की तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sapna Choudhary Viral Photos : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सोशल मीडिया की भी स्टार हैं। इंस्टा पर उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स हैं। सपना की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है और उनकी हर बात सुर्खियां बनती हैं। वहीं इन तस्वीरों से सपना के फैंस को उनकी जिंदगी के बारे में पता भी चलती है। सपना की हालिया इंस्टा स्टोरी भी सपना को लेकर कुछ ऐसा ही खुलासा कर रही हैं। सपना ने जिम में पसीना बहाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पता चलता है कि वह इस वक्त अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं। सपना चौधरी जिम वाली इन तस्वीरों में व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जिम पैंट पहने नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्क फंट की बात करें तो सपना चौधरी फिल्म, म्यूजिक एलबम के साथ-साथ खूब स्टेज शो करती हैं। हाल में उनके गाने लुटेरा का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। वहीं सपना ने इसी साल दोस्ती के साइड इफेस्ट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सपना बिग बॉस के सीजन 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं। हाल में सपना चौधरी ने राजनीति में भी एंट्री की है। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। हालांकि अभी तक उन्हें चुनावी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है।

    सपना के फोटो शूट भी काफी चर्चा में रहते हैं। हाल में सपना चौधरी ने हरी साड़ी में एक फोटो शूट कराया था। इसमें वह एक हैवी सा हार पहने भी नजर आ रही थीं। सपना के फैंस को उनका ऐसा ही देसी लुक ज्यादा भाता है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    कौन है जिसमें कमी नहीं हैं, आसमाँ के पास भी ज़मीं नही हैं । stylish @sitara_by_kim_joshi #loveyourself #takecare #thankgod #positivevibes #workholic #fitness #desilook❤️ #desiqueen #thaknamnahai😆😆

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    WHITE ...........🌦 kiss kiss ko white colour pasand hai @suchirevasharma #zara #life #positivevibes #takecare #thankgod #workholic #lookbook #desiqueen #thanknamnahai #funnygirl

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on