Sapna Choudhary दूसरी बार बनी मां, इस फेमस सिंगर ने दिया बेटे को नाम
हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने घर दूसरी बार छोटे मेहमान का स्वागत किया है। इतना ही नहीं बच्चे के नामकरण समारोह से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने बच्चे का नाम क्या रखा है और वह किसके नाम से प्रेरित है।

Sapna Choudhary Second Baby Name: हरियाणा की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार सुर्खियों का हिस्सा बनने के पीछे वजह उनका दूसरी बार मां बनना है। डांसिंग क्विन के नाम से मशहूर सपना ने अपनी शादी और पहली प्रेग्नेंसी को बिल्कुल सीक्रेट रखा था, लेकिन इस बार सपना ऐसा करने में सफल नहीं हुई। सोशल मीडिया पर उनके बच्चे के नामकरण समारोह से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
घर में बेटे का किया स्वागत
सपना चौधरी के फैंस जानकर खुश होंगे कि उनके घर एक बार फिर बेटे ने जन्म लिया है। पुत्र के जन्म की खुशी में सपना और वीर साहू ने मदनहेड़ी गांव में एक बड़ा समारोह आयोजित किया। जिसमें पंजाब और हरियाणवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स को आमंत्रित किया गया था।
ये भी पढ़ें- Anjali Arora ने सपना चौधरी के गाने 'गजबन पानी ले चाली' पर मचाया धमाल, देखें वीडियो
बबू मान ने की बेटे के नाम की घोषणा
वायरल वीडियो और रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि इवेंट में करीब 30 हजार लोग शामिल हुए थे। इस दौरान पॉपुलर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने शानदार परफोर्मेंस दी। इतना ही नहीं, उन्होंने ही स्टेज से बच्चे के नाम का खुलासा भी किया।
बबू मान ने समारोह के मंच से सपना के दूसरे बेटे का नाम शाह वीर बताया। इसे देखकर समझा जा सकता है कि उनके दूसरे बेटे का नाम पति वीर साहू के नाम से प्रेरित हो सकता है। नाम का ऐलान होते ही वहां मौजूद लोगों ने सीटियां बजाकर खुशी प्रकट की।
फैंस को हुई थोड़ी हैरानी
सपना चौधरी के दूसरी बार मां बनने की खबर को सुनकर फैंस थोड़े हैरान भी हैं। दरअसल, किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट में वह प्रेग्नेंट नहीं लगीं। सपना और वीर साहू की शादी को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2020 में सीक्रेट वेडिंग की थी। इसके बाद 5 अक्टूबर को कपल ने अपने घर में पहले बेटे पोरस का स्वागत किया था। इसके बाद अब दूसरी बार माता-पिता बनने पर सपना-वीर को फैंस जमकर बधाई सोशल मीडिया पर देते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।