Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: Sapna Choudhary का नया मॉडर्न लुक, टैटू दिखाते हुए दिया ये पोज

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 12:51 PM (IST)

    Sapna Choudhary photos बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर मॉडर्न लुक वाली अपनी तस्वीरें शेयर की है.

    Photos: Sapna Choudhary का नया मॉडर्न लुक, टैटू दिखाते हुए दिया ये पोज

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणा गर्ल सपना चौधरी अपने डांस और अपने देसी लुक से तो कई लोगों का दिल जीत चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने मॉडर्न लुक अपनाया है। खास बात ये है कि अब उनका मॉडर्न लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अपनी तस्वीरों से चर्चा में रहने वाली सपना चौधरी की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वो स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं। इस देसी क्वीन ने मॉडर्न अंदाज में कई पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में सपना चौधरी बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने लिखा है- जब कोई आपके आसपास नहीं होता और आप मुस्कुराते हो, तो तुम सच में ऐसा चाहते हो। #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #desilook❤️ #smile #life #thanknamnahai #thankgod। इन तस्वीरों में वो अपना टैटू फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं। उनके फैंस उनकी तस्वीरों पर काफी कमेंट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    if you smile when no one around, you realy mean it. #workholic #loveyourself #positivevibes #desiqueen #desilook❤️ #smile #life #thanknamnahai #thankgod

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    happy birthday to you may god bless you ❤️❤️ #partytime#birthdaybash#bombaydaries

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    हाल ही में सपना चौधरी ने अपने हॉलीडे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वो किसी हिल स्टेशन पर थीं, जहां उन्होंने स्कर्ट पहना हुआ था। इन तस्वीरों की काफी तारीफ हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। ऐसा पहली बार नहीं है, जब सपना चौधरी अपने नए लुक और तस्वीरों के लिए चर्चा में है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी तस्वीरों से काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    "style is a way to say who you are without having to speak" #workholic #positivevibes #desiqueen #success #family #loveyourself #relaxing

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ready for the show kyo ki # ThaknaManaHai #show #wedding #delhi #dance #passion #masti #work @pawanchawla2010 #thankgod

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप