Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary Net Worth: कभी 3100 सौ रुपये में डांस शोज करने वाली सपना चौधरी आज हैं इतने करोड़ की मालकिन

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 08:44 AM (IST)

    आज सुपरस्टार की जिंदगी जीने वाली सपना चौधरी को कभी पिता की दवाइयों के लिए उन्हें अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा था। वो महज 3100 रुपए के डांस शोज किया करती थीं। लेकिन वक्त ऐसा बदला कि आज वह बेहद लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं।

    Sapna Choudhary Net Worth Know About Haryanvi Dancer Lifestyle

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sapna Choudhary Fees and Property: हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्टर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना ने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया, जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। फैंस पर सपना की दीवानगी इस कदर है कि उनके डांस शोज देखने के लिए लाखों की भीड़ लगती है। सपना हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब मां बनने की खबर को लेकर सपना चौधरी जबरदस्त चर्चा में आई हैं। जी हां, सपना ने एक बेटे को जन्म दिया है। सपना चौधरी ने मॉडल-एक्‍टर वीर साहू से गुपचुप तरीके से जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। आज सुपरस्टर की जिंदगी जीने वाली सपना चौधरी को कभी पिता की दवाइयों के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा था। वो महज 3100 रुपए के डांस शोज किया करती थीं। लेकिन वक्त ऐसा बदला कि आज वह बेहद लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    हम सूरज सर पर लिए फिरते है, ज़िन्दगी में फिर भी उजाला नही । 🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞 #desiqueen👑 #beingdesi #beingharyanvi #thankgod #proudtobeharyanvi💪😎 #fanlove❤️ #positivevibes

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    सपना चौधरी का जन्म 25 स‍ितंबर, 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह न सिर्फ एक बेहतरीन डांसर हैं, बल्कि एक अच्छी सिंगर और एक्टर भी हैं। हर‍ियाणवी गानों पर डांस से शुरू हुआ उनका सफर बिग बॉस और बॉलीवुड तक पहुंचा। सपना चौधरी एक स्टेज शोज के करीब 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इस हिसाब से वह एक महीने में 22 से 25 द‍िन के कार्यक्रम में करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। हालांकि, उनकी फीस की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों का आकलन यही है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    वजे तलाश करो अपने हार जाने की, दूसरे की जीत पर रोकर कुछ नही मिलता 🤫 . . #desiqueen #beingdesi #beingharyanvi💪😎 #proudtobeharyanvi #bepositive✌ #thankgod #publiclove

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी द‍िल्‍ली के नजफगढ़ में करोड़ों रुपये के बंगले में रहती हैं। उनकी गाड़ियों की बात करें तो उनके पास ऑडी और फॉर्च्‍यूनर जैसी शानदार कारें हैं। इतना ही नहीं सपना अपने साथ एक बाउंसर को भी रखती हैं। वहीं एक वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो सपना चौधरी के पास लगभग 15 करोड़ के आसपास की नेट वर्थ है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Respect 🙏 #babbumaan saab @babbumaaninsta

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    comedy show banner
    comedy show banner