Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निक्कर निक्कर में' पर Sapna Choudhary ने किया ऐसा डांस, 'आंख्‍या का काजल' को भूल जाएंगे आप, देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 10:24 AM (IST)

    अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली Sapna Choudhary का एक नया डांसिग वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना अपने पुराने गेटअप और पुराने अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

    'निक्कर निक्कर में' पर Sapna Choudhary ने किया ऐसा डांस, 'आंख्‍या का काजल' को भूल जाएंगे आप, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपना चौधरी का एक नया डांसिग वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना अपने पुराने गेटअप और पुराने अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। P&M Sapna Official नाम ये यूट्बूय चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया है। ये वीडियो किसी इवेंट के दौरान का है जहां सपना स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में सपना 'पानी लावे निक्कर निक्कर में' गाने पर डांस करती दिख रही हैं। सपना के इस वीडियो को 18 अगस्त को अपलोड किया गया है। अबतक 26 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 

    सपना के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिय पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। सपना के चाहने वालों की संख्या पहले की काफी ज्यादा थी लेकिन जब से वो रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आई हैं उसके बाद उनका फैन फॉलोइंग दो गुनी हो गई है। आलम ये है कि वो जहां जाती हैं वहां उन्हें देखने के लिए हुजूम इकट्ठा हो जाता है।

    वैसे सपना खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। कुछ दिन पहले सपना मथुरा में एक प्रोग्राम करने गई थीं। जहां उनका डांस देेखने के लिए बवाल हो गया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #sapnachoudhary #sapnachaudhary

    A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on